Parenting Tips: आपके बच्चों में बढ़ रहे हैं झगड़े? इन आसान तरीकों से शांत करें माहौल

Parenting Tips: बढ़ते उम्र के बच्चों में लड़ाई-झगड़े तो होते ही हैं और इस बात से अक्सर पैरेंट्स परेशान रहते हैं. इस बात को समय रहते सुधार लें नहीं तो ये भविष्य में बड़ी समस्या बन सकती है. आप इन तरीकों की मदद से इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | April 16, 2025 8:10 AM
an image

Parenting Tips: घर में रौनक बच्चों से होती है. जब बच्चे घर में होते हैं तो पूरे घर का माहौल खुशनुमा रहता है मगर बच्चों को संभालना कोई बच्चों का खेल नहीं है. आज के समय में लोगों के पास टाइम की कमी पैरेंटिंग को मुश्किल टास्क बना रही है. ये तब और भी मुश्किल हो जाता है जब घर में एक से ज्यादा बच्चे हो. अक्सर दो-तीन बच्चे रहने के कारण बच्चों के आपस में लड़ाई आम है. इस बात से पैरेंट्स हमेशा परेशान रहते हैं. बच्चों की लड़ाई यानी सिबलिंग राईवलरी को सुलझाने के लिए आप कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्या है झगड़े की वजह?

पैरेंट्स को ये बात समझनी चाहिए कि बच्चे जब बड़े हो रहे होते हैं तो उन्हें चीजों को हैंडल करने की समझ नहीं होती है. इस कारण वे अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस तरह के व्यवहार का सहारा लेते हैं. अगर बच्चों के बीच में लड़ाई हो रही है तो उसके पीछे के कारण को समझने की कोशिश करें.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं ज्यादा लाड़-प्यार में आपका बच्चा तो नहीं बिगड़ रहा? पहचानें इन आदतों से

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर पिता को अपने बेटे को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, जीवनभर आएंगी काम

ये गलती पड़ेगी भारी

अगर आपके बच्चे आपस में लड़ रहे हैं तो आप किसी एक बच्चे का पक्ष नहीं लें. पहले पूरी बात को समझें और उसके बाद उन्हें समझाएं. अगर आप किसी एक का ज्यादा पक्ष लेते हैं तो ये दूसरे बच्चे के मन पर गलत प्रभाव पड़ता है.

सही व्यवहार करने की सीख

बच्चे को शुरू से ही अच्छा व्यवहार करने की सीख दें. उन्हें मिलजुल कर काम करने की सलाह दें. गलती करने पर सॉरी बोलने की आदत भी डालें. अगर वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो उनकी सरहाना करें. 

घर में बनाएं कुछ नियम

बच्चों को अनुशासन की सीख देना आवश्यक है. आप बचपन से ही कुछ नियम बनाएं और बच्चों के अंदर चीजों को शेयर करने की आदत भी डालें. बच्चों से डील करते समय पैरेंट्स को भी धैर्य रखना चाहिए. बच्चों की लड़ाई को शांति से सुलझाएं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे में हैं बात-बात पर बहस करने की आदत, नहीं मानता है बात, इन तरीकों से करें सुधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version