कुछ नियम बनाएं
बच्चों को अनुशासन में रखना है तो डांटने के बजाय आप इसे डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं. बच्चों को साफ और आसान भाषा में नियम समझाएं. बच्चों के सोने और उठने के टाइम के बारे में बताएं. आप बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताएं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: सभी करेंगे बच्चे की तारीफ, परवरिश में नहीं भूलें ये अहम बातें
खुद बने उदाहरण
बच्चों को अनुशासन में रखना है खुद तो उदाहरण बने इसका कारण है बच्चे वही करते हैं जो वे अपने बड़ों को करते देखते हैं. अगर आप अपने डेली रूटीन में डिसिप्लिन में नहीं रहते हैं तो बच्चा भी वही करेगा. बच्चों को डिसिप्लिन की सीख देनी है तो आप उनके लिए रोल मॉडल बने. अपने व्यवहार और हरकतों से बच्चों को अच्छी सीख दें.
बच्चे को समझने की कोशिश करें
आप बच्चों को अपनी बात कहने दें. बच्चों से बातचीत करें. अगर बच्चे गलती भी करते हैं तो डांटे नहीं बल्कि चीजों को अच्छे से समझाएं और उन्हें नियम में रहने की सलाह दें.
इस बात का रखें ध्यान
पैरेंट्स बच्चे को सीख दें और जब बच्चा सही से बातों को मानता है तो उसकी तारीफ करें. ये बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. बच्चे की कोशिश में उसकी मदद करें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कामयाब बनने का राज, लाइफ में आगे बढ़ने की तैयारी कम उम्र से
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की खराब हैंडराइटिंग से न हों परेशान, इन लाजवाब टिप्स का करें इस्तेमाल