Parenting Tips: हर बात पर रोता और चिड़चिड़ाता है बच्चा? जानिए शांत करने के पेरेंटिंग टिप्स

Parenting Tips: छोटे बच्चों का चिड़चिड़ापन उनके भावनात्मक विकास का हिस्सा होता है. जब वे अपनी बात बोल नहीं पाते, तो वह रोकर, चिल्ला कर अपनी प्रतिक्रिया को दिखाते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में छोटे बच्चे को शांत करने के टिप्स के बारे में बताएंगे.

By Priya Gupta | June 14, 2025 7:56 AM
feature

Parenting Tips: छोटे बच्चों का चिड़चिड़ापन एक आम बात है, लेकिन कई बार ये माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाता है. बच्चे जब बोलकर अपनी बात नहीं कह पाते, तो वे रोकर, गुस्सा करके या चिड़चिड़े होकर अपनी जरूरतें और भावनाएं जताते हैं. यह उनका तरीका होता है बताने का कि वे परेशान हैं, थके हुए हैं या उन्हें कुछ चाहिए. ऐसे में माता-पिता या घर के बड़े लोगों को धैर्य रखना और समझने की कोशिश करना चाहिए कि बच्चा ऐसा क्यों कर रहा है. अगर हम प्यार और समझदारी से बच्चे को समझे, तो वह जल्दी शांत हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में छोटे बच्चे का चिड़चिड़ापन शांत करने के टिप्स के बारे में अच्छे से. 

बच्चे की जरूरतों को समझें

आपको ध्यान देना चाहिए कि बच्चा क्या चाहता है, क्या वह थका है? क्या उसे भूख लगी है? ऐसे समय पर उनकी जरूरत को पूरा करना चाहिए, जिससे बच्चा शांत और स्थिर रहे. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगे, तो परवरिश में ना करें ये चूक, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स 

बच्चे के मन को भटकाएं 

अगर आपका बच्चा ज्यादा चिड़चिड़ा हो रहा है, तो आप बच्चे को कहानी सुनाएं, खिलौने दे या उनका मन भटकाने के लिए घर से बाहर घुमाने ले जाएं. 

बच्चे को प्यार से सहलाएं 

अगर आप अपने बच्चे का चिड़चिड़ापन शांत और उन्हें खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी गोद में ले, अपने गले लगाएं और उनके सिर पर अपना हाथ फेरकर उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं.  

नींद की कमी पूरा करें 

थका हुआ बच्चा अक्सर चिड़चिड़ाता है. इसके अलावा, नींद पूरी न होने से उसका व्यवहार असंतुलित हो सकता है. इसलिए आप उन्हें अच्छे से सुलाएं, नींद की कमी से बच्चे का मन बेचैन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version