Parenting Tips: बच्चे में हैं बात-बात पर बहस करने की आदत, नहीं मानता है बात, इन तरीकों से करें सुधार

Parenting Tips: बड़े हो रहे बच्चों को संभालना एक मुश्किल काम है और सभी पैरेंट्स की कोशिश रहती है बच्चे को सही मार्गदर्शन देने की. बच्चों में बड़े होते समय एक आम समस्या देखी जाती है उल्टा जवाब देने की. इस बात से अक्सर माता-पिता परेशान रहते हैं.

By Sweta Vaidya | April 15, 2025 11:40 AM
feature

Parenting Tips: बच्चे को बड़ा होता देख हर माता-पिता गर्व करते हैं. मगर बड़े होने साथ बच्चों में कुछ बदलाव नजर आने लगता है. इसमें से एक है बहस करना. कभी कभी ये उल्टा जवाब देना बदतमीजी का रूप ले लेता है. बच्चे का ये व्यवहार सिर्फ घर भर ही नहीं बल्कि बाहर भी दूसरों के सामने भी देखने को मिलता है. बच्चे का ये व्यवहार आपको शर्मिंदा कर देता है. बच्चे ऐसा क्यों करते हैं इसके पीछे का कारण जानना जरूरी है और सही स्टेप लेकर इस आदत को सुधारने की कोशिश करें.

बच्चों की बातों को सुनें

अक्सर माता पिता बच्चे की बातों को अनसुना कर देते हैं या फिर उनकी राय पर ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण से बच्चे अपनी बात को जताने के लिए उल्टा जवाब देते हैं. पैरेंट्स को समझना होगा कि बच्चे बड़े हो रहे हैं और उनकी भी राय हो सकती है. उन्हें बोलने का मौका दें. ऐसा करने से बाहर भी वे खुल कर अपनी बात कह सकेंगे.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: टीनएज में अपनी बेटी को बताएं कुछ जरूरी बातें, जीवनभर आएंगी काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं ज्यादा लाड़-प्यार में आपका बच्चा तो नहीं बिगड़ रहा? पहचानें इन आदतों से

घर के माहौल का असर

बच्चे किसी भी बात को जल्दी अपना लेते हैं और उसे फॉलो भी करने लगते हैं. किसी भी बच्चे को अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है. आजकल इंटरनेट के जमाने में बच्चे गलत चीजों को जल्दी सीख जाते हैं. ऐसे में उसी तरह के व्यवहार को लाइफ में भी उतार लेते हैं. पैरेंट्स को देखना चाहिए कि बच्चा किस तरह के कंटेंट को देख रहा है. आप अपने घर के माहौल को भी अच्छा रखें. घर में लड़ाई झगड़े के कारण भी बच्चे उल्टा जवाब देते हैं.

बच्चे को समझने की कोशिश करें

बच्चा कई करें से उल्टा जवाब दे सकता है. जैसे जब वे बड़े हो रहे हों या फिर उनकी किसी बात को मानी नहीं जा रही है. आप पहले बच्चे के इस व्यवहार के कारण का पता लगाएं. बच्चे को समझाएं कि उसकी ये हरकत बिल्कुल सही नहीं है और उसे अपने बात करने के तरीके में बदलाव लाना होगा. बच्चों के साथ समय बिताएं. 

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर पिता को अपने बेटे को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, जीवनभर आएंगी काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बचपन में इन आदतों का विकास है सफलता की गारंटी, बच्चा बनेगा सब के लिए मिसाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version