Parwal Ki Mithai: गुलाब जामुन-रसगुल्ले को छोड़िए, खाइए परवल की अनोखी मिठाई, जानें विधि
Parwal Ki Mithai: आज हम आपको परवल से सब्जी और भरवा नहीं, परवल की मिठाई बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये खाने में बहुत टेस्टी और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.
By Priya Gupta | July 5, 2025 11:51 AM
Parwal Ki Mithai: जब हम मिठाई का नाम सुनते हैं, तो मन में गुलाब जामुन, रसगुल्ला या बर्फी जैसे नाम आते हैं. लेकिन क्या जानते है कि परवल, जिसे हम रोजाना सब्जी बनाकर खाते हैं, उससे भी एक लाजवाब मिठाई बनाई जा सकती है? जी हां, परवल की मिठाई एक ऐसी खास मिठाई है जो एक बार खा लेने के बाद इसका स्वाद कोई भी भूलता है. इसे खोया, इलायची और मेवों से बनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी घर पर कुछ नया और हटकर ट्राई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में परवल की मिठाई की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं.