भावनात्मक रूप से होते हैं स्थिर
फेंगशुई के अनुसार अक्टूबर में जन्म लेने वाले लोग भावनात्मक रूप से काफी ज्यादा स्थिर होते हैं. ये अपने सोच, अपने आप पर कंट्रोल करके रखते हैं. इनकी सबसे अच्छी बात होती है कि ये लोग कभी भी अपने गुस्से को दूसरों पर जाहीर नहीं करते हैं. इसलिए कई बार लोग इनका फायदा भी उठाते है.
रोमांटिक होते हैं
इस महीने में जन्म लेने वाले लोग रोमांटिक होते हैं. वो जिनसे प्यार करते हैं, वो उसको बहुत दिल से मानते हैं और उनकी इच्छाओं का मान रखते हैं. इसलिए इन्हें कभी भी कोई अगर प्यार करने वाला मिलता हैं तो ये उसे अपने सर आँखों में बैठा कर रखते हैं.
यह भी पढ़ें: People Born In August: प्यार में बुद्धू होते है इस महीने में जन्मे लोग, जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें
खर्चों पर नहीं रहता नियंत्रण
अक्टूबर महीने में जन्म लेने वाले लोगों में सभी चीजें सही होती है लेकिन उनका अपने खर्चों पर जरा भी नियंत्रण नहीं होता है. इन्हें लगता हिय जो भी इन्हें पसंद हैं वो इनके पास क्यों नहीं है. इनके पास वो सारी छीजे होनी चाहिए जो कि इन्हें पसंद है. इस चक्कर में इनके पास कोई भी सेविंग नाम की चीज नहीं होती है. इसलिए इन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है. ये सिर्फ खुद पर नहीं दूसरों पर भी आंख बंद करके पैसे खर्च करते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आपके आस-पास भी हैं इस महीने में जन्मे हुए लोग, तो आज ही बना लीजिए दूरी
सच्चाई का देते हैं साथ
ये लोग काफी ईमानदार होते हैं. ये हमेशा सच्चाई का साथ देते हैं, चाहे उसकी कीमत कुछ भी हो. ये कभी-भी किसी अपने की पीठ पीछे बुराई नहीं कर सकते हैं. इनको जो भी कहना होता है सामने में कहते हैं जो कि अक्सर लोगों को पसंद नहीं आता है. इनसे धोखा बर्दाश्त नहीं हो पाता है.
यह भी पढ़ें: Climbing Rose: घर में एक बार लगा लिया दीवार पर चढ़ने वाला गुलाब, तो पूरा मोहल्ला हो जाएगा हक्का- बक्का