Personality Trait : नखरीली हैं या हैं बोल्ड, आप नहीं आपके नाखून बोलते हैं पर्सनालिटी के राज

Personality Trait :आपके नाखून केवल आपकी सेहत की बात नहीं बताते बल्कि आपकी पर्सनालिटी के राज भी खोलते हैं. चुपचाप ही सही, ये आपके स्वभाव के बारे में भी बड़ी साफगोई से बात बयां कर देते हैं. कैसे नाखून करते हैं आपकी राज की बात? इसे बस थोड़ा समझना जरूरी है. नाखून की बनावट और इसके रंग बहुत कुछ बोलते हैं.

By Meenakshi Rai | September 2, 2023 1:38 PM
an image

नाखून के शेप और कलर से आप पर्सनैलिटी टेस्ट के जरिए सामने वाले के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं . भले सामने वाला अपने आप कुछ ना कहे लेकिन ये नाखून ना कहकर भी काफी कुछ कहते हैं.

अगर कियी महिला के नाखून लाल हो, वह स्त्री शारीरिक रूप से स्वस्थ्य, ब्यूटीफुल , धनवान और भाग्यवान मानी जाती है.इनका वैवाहिक जीवन काफी सुखद होता है और वे अपनी सास- ससुर की सेवा करने वाली होती है.

अगर किसी स्त्री के नाखून सामान्य लाल रंग के और सुन्दर हो तो वो भौतिक जगत के तमाम सुखों का भोग करने वाली होती है. इन महिलाओं के पति उच्चकोटि के व्यवसायी या नेता हो सकते हैं.ये महिलाएं भी अपनी शिक्षा और गुणों के कारण जीवन में उच्च पद हासिल करने में सक्षम होती हैं

चौड़े और वर्गाकार नाखून वाली महिलाओं के गुणों की बात करें तो ऐसी स्त्रियां साफ दिल वाली होती हैं वे किसी का दिल नहीं दुखाती . सबसे स्नेह और प्यार की बरसात करती हैं.

लंबे और पत्‍ले नाखूनों वाले लोगों की बात करें तो ऐसी महिलाएं कमजोर दिल की होती हैं वे जल्दी बीमार हो जाती हैं उन्हें खुद पर बहुत भरोसा नहीं होता.

यदि किसी महिला के नाखून चौड़े और लंबे होते हैं तो ऐसी महिला गंभीर स्‍वभाव की होती है. योजनाबद्ध तरीके से काम करने के कारण इन्हें हमेशा सफलता हाथ लगती है.

अगर किसी के नाखून जरूरत से ज्‍यादा छोटे हैं, तो ऐसी महिलाएं बहुत जल्‍द किसी की बातों में आ जाती हैं. ऐसी महिलाएं अक्सर अपने पति पर हावी रहने की कोशिश करती हैं

चौकोर नाखून वाले लोगों के गुणों की बात करें तो जिन लोगों के नाखून चौकोर होते हैं, ऐसे लोग दिल के बड़े कमज़ोर होते हैं. ज़रा सी भी परेशानी से परेशान हो जाते हैं. इन्हें अपनी ज़िंदगी में बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहिए होता है. ऐसे लोग मेहनती होने के साथ अपना काम बड़ी ही लगन से करते हैं

सफेद नाखून वालों की बात करें तो ऐसे लोग दिल के उदार, मेहनती और सबके साथ मिलनसार रहने वाले होते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version