चेहरे पर अलग – अलग स्थानों पर तिल होने का महत्व भी अलग होता है. इंसान के चेहरे पर तिल केवल सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं होते बल्कि ये व्यक्ति के भविष्य में होने वाली घटनाओं का भी संकेत देते हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार चेहरा एक खुली किताब होता है, जिसके माध्यम से उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता है.
नाक पर तिल – जिसकी नाक पर तिल हो तो समझ लें कि वो आशिक मिजाज और अग्रेसिव टाइप के होते हैं. हाजिर जवाबी में उनका कोई सानी नहीं होता. किसी भी बात पर तुरंत रिएक्ट करने की आदत होती है. इन्हें कुछ बर्दाश्त नहीं होता. ऐसे लोग कपड़ों के भी शौकीन होते हैं. ये हमेशा अपनी एक अलग छवि बनाने में भरोसा रखते हैं .
जिनके माथे पर तिल होता है यह शुभ संकेत की तरह है. चेहरे के इस हिस्से में तिल के कारण आपके पूरे जीवन में पैसे की कमी नहीं होगी और आपका यश भी फैलेगा, अगर आपके दोनों आईब्रो के बीच में तिल हैं तो आप बुद्धिमान है और आप अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता और पैसा प्राप्त करती हैं.
कंधे पर तिल वाले लोग अपनी लाइफ में नए एक्सपेरिमेंटकरना पसंद करते हैं. इन्हें बदलाव पसंद होते हैं. पर बदलाव का दायरा सीमित होता है. शांत स्वभाव ये लोग परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
हथेली पर तिल अपार धन संपदा का सूचक होता हैं. ऐसे लोग बेहद खर्चीले होते हैं. ब्रांडेड और मंहगी चीजें हमेशा इनका ध्यान अपनी तरफ खींचती है. हमेशा खुश रहने वाले ये लोग दूसरों को भी खुश रखना जानते हैं..
जिन लोगों के होंठ के उपर काला तिल हो वह बहुत कामुक होते है. उसका मन भोग-विलास के प्रति विशेष आकर्षित रहता है. भौतिक वस्तुओं के बगैर उसको जीवन जीने में आनन्द नहीं आता है.
पैर में तिल होना बताता है कि ये हार्ड कोर ट्रैवलर होते हैं. इन्हें पूरी दुनिया घूमने का शौक होता है और ये ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे लोग साहसी भी होते हैं
कान के पिछले हिस्से पर तिल वाले लोग थोड़ा काल्पनिक होते हैं. ये लोग ऐसा मानते हैं कि कल्पना करने मात्र से ही कुछ भी हासिल किया जा सकता है. ऐसे लोगों को समाज में बहुत ज्यादा मान सम्मान तो मिलता ही है साथ ही साथ लोगों के प्रिय भी होते हैं. ऐसे लोग बहुत निश्चयी होते हैं. मतलब जो ठान लिया उसको करने की कोशिश करते हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई