Pineapple Raita: अनानास से बनाएं कुछ हटकर, ट्राई करें ये पाइनएप्पल रायता की रेसिपी
Pineapple Raita: आज हम आपको इस लेख में अनानास (पाइनएप्पल) से चाट नहीं, बल्कि इससे रायता बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | July 19, 2025 2:08 PM
Pineapple Raita: जब भी बात हो मसालेदार, गरमा गरम बिरयानी के साथ कुछ खाने की तो उसके साथ रायता होना बहुत जरूरी है. ऐसे में होटल या घर पर अपने कई तरह के रायता खाए होंगे जैसे अनार के दाने का रायता और खीरे का रायता. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में अनानास (पाइनएप्पल) के रायता बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये रायता हर डिश के साथ बहुत टेस्टी और मजेदार लगता है. तो चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से पाइनएप्पल रायता बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में.