Pinterest Bedroom Decoration Ideas: अगर आप अपने बेडरूम को एक नया और ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं, तो Pinterest पर मौजूद सुंदर और स्टाइलिश आइडियाज से बेहतर कुछ नहीं. Pinterest स्टाइल में सजाया गया बेडरूम न सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है, बल्कि उसमें एक खास तरह की सुकूनदायक और क्रिएटिव वाइब होती है.
Pinterest Bedroom Decoration Ideas: 5 आसान टिप्स जिनकी मदद से आप अपने सिंपल से बेडरूम को बना सकते हैं Pinterest Worthy.
1. लाइटिंग का करें कमाल
Pinterest लुक के लिए लाइटिंग सबसे जरूरी एलिमेंट है. वॉर्म फेयरी लाइट्स, बेडसाइड लैंप या फिर डिम लाइटिंग बेडरूम को इंस्टेंट cozy और dreamy बना देती है. आप बेड के हैडबोर्ड के पास स्ट्रिंग लाइट्स लगा सकते हैं या वॉल हैंगिंग के साथ लाइट्स को जोड़कर इंस्टाग्राम-रेडी कॉर्नर तैयार कर सकते हैं.
2. कलर कॉम्बिनेशन से बढ़ाएं क्लास
Pinterest पर अधिकतर बेडरूम्स में न्यूट्रल, पेस्टल या earthy टोन का इस्तेमाल होता है. आप दीवारों को व्हाइट, बेबी पिंक, सॉफ्ट ग्रे या बेज जैसे रंगों से पेंट कर सकते हैं. इन्हीं रंगों के मैचिंग या कंट्रास्टिंग पिलो कवर, कुशन और बेडशीट्स से पूरा कमरा एक साथ जुड़ा हुआ और खूबसूरत लगेगा.
3. प्लांट्स से बढ़ाएं फ्रेशनेस (आर्टिफिशियल या रियल)
पौधे हर Pinterest लुक का इंपॉर्टेंट हिस्सा होते हैं. अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो रियल प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या सुकुलेंट्स रखें. वहीं समय की कमी हो तो आर्टिफिशियल प्लांट्स भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं. आप इन्हें बेडसाइड टेबल, खिड़की या शेल्फ पर सजा सकते हैं.
4. बुकशेल्फ से लाएं विंटेज टच
अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो एक मिनिमल बुकशेल्फ आपके Pinterest लुक को कम्प्लीट कर सकता है. वॉल-माउंटेड शेल्फ या फ्लोर स्टैंडिंग बुकशेल्फ न सिर्फ किताबों के लिए जगह देता है बल्कि कमरे को कल्चर्ड और इंटेलिजेंट अपील भी देता है.
5. दीवारों को बनाएं एक्सप्रेसिव (Wall Art, Mirror, Macrame)
Pinterest स्टाइल दीवारें खाली नहीं रहतीं. आप दीवारों पर Wall Art, फ्रेम्स, Quotes, हैंडमेड मैक्रेमे, या विंटेज मिरर लगा सकते हैं. इससे कमरा ज्यादा पर्सनल, आर्टिस्टिक और बोलता हुआ महसूस होगा. एक गैलरी वॉल भी बना सकते हैं जो आपके स्टाइल को दर्शाए.
Pinterest जैसा बेडरूम पाना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी, कुछ स्मार्ट शॉपिंग और सजा-संवार कर आप भी अपने रूम को दे सकते हैं वो ड्रीम लुक जिसे हर कोई देखकर कहे – “Wow! ऐसा रूम तो Pinterest पर भी नहीं देखा!
Also Read: Bedroom Essential Tips: जानें कितने दिन में बदलें चादरें और तकिये का कवर
Also Read: Vastu Tips for Bedroom: किस रंग की चादर पर सोना होता है शुभ? जानें सही रंग और लाभ
Also Read: Vastu Tips for Money: पत्नी की इन 11 आदतों की वजह से खाली रहती है पति की जेब
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई