Pizza Paratha Recipe: अब बच्चा नहीं करेगा खाने में नाटक, बनाएं झटपट टेस्टी पिज्जा पराठा

Pizza Paratha Recipe: क्या बच्चा खाना खाने में आपको परेशान करता है, तो आपके लिए पिज्जा पराठा एक स्वादिष्ट और हेल्दी ऑप्शन है, जिसे बनाना भी बहुत आसान है. ये रेसिपी बच्चों को जरूर पसंद आएगी और अगली बार वे अपना टिफिन खाली करके ही लौटेंगे.

By Priya Gupta | May 28, 2025 2:35 PM
feature

Pizza Paratha Recipe: बच्चे एक ही तरह का खाना खाते-खाते बोर हो जाते हैं. रोज बच्चे कुछ नई चीज खाने की जिद करते रहते हैं. खाने में कुछ नया न मिलने पर वो ठीक से खाना भी नहीं खाते हैं. जिसकी वजह से मन में यही सवाल उठता है कि ऐसा क्या बनाया जाए, जो बच्चों को टेस्टी भी लगे और सेहतमंद भी रहे? ऐसे में आज हम आपको घर में ही पिज्जा पराठा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है. इसकी खसीयत ये है कि इसे बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है और इसे बनाने में ज्यादा सामग्री भी नहीं लगती हैं. अगर आपने इसे एक बार बना लिया, तो बच्चा अगली बार खाना खाने में कभी नाटक नहीं करेगा. चलिए जानते हैं इस लेख में पिज्जा पराठा बनाने की रेसिपी के बारे में.

पिज्जा पराठा बनाने की सामग्री 

  • गेहूं का आटा – 1 कप 
  • तेल – 2 चम्मच 
  • बटर, पानी – आवश्यकतानुसार 
  • नमक – स्वाद अनुसार 
  • मोजरेला चीज – 1 कप 
  • प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर – 1 (कप हुआ) 
  • पनीर, स्वीट कॉर्न – आधा कप 
  • ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स – 2 चम्मच 
  • पिज्जा सॉस – 4-5 चम्मच 

यह भी पढ़ें: Watermelon Tutti Frutti: बेकार नहीं रहेगा अब तरबूज का छिलका, घर में बनाएं रंग-बिरंगी टूटी-फ्रूटी

पिज्जा पराठा बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बर्तन में तेल, आटा और आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें, इसे 10 के लिए ढककर रख दें. 
  • अब एक बाउल में सारी सब्जियां, मोजरेला चीज और ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिक्स करें. 
  • इसके बाद आटे को बेलकर रोटी बना लें, फिर इसमें ऊपर से पिज्जा सॉस लगाएं. 
  • अब बेले हुए रोटी में तैयार हुई स्टफिंग डालें और इसके आधे हिस्से को मोड़कर अच्छी तरह बंद करें. 
  • इसके बाद अब गैस में तवा गरम करें, फिर इसमें बटर डालकर पराठे को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें. 
  • जब चीज और पराठा अच्छे से पक जाएं, तो इसे निकाल लें. 
  • पिज्जा पराठा बनकर तैयार है! इसे खाएं और मजेदार स्वाद का आनंद लें. 

यह भी पढ़ें: रात की बची रोटी से बनाएं ऐसा टेस्टी पिज्जा, बच्चा भी कहेगा- मम्मी एक नहीं, चार रोटियां और

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version