Planting Tips: ब्लूबेरी को घर पर उगाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Planting Tips: इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार आप आसानी से अपने घर में ही कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ब्लूबेरी के पौधे लगा सकते हैं और इस स्वादिष्ट फल का आनंद ले सकते हैं.
By Tanvi | September 23, 2024 3:38 PM
Planting Tips: ब्लूबेरी एक ऐसा फल है, जो अपने रसीले स्वाद के कारण बहुत पसंद किया जाता है, चूंकि इस फल को हमारे देश में कम मात्रा में उगाया जाता है, इसलिए ब्लूबेरी की भारत में कीमत ज्यादा और उपलब्धता कम है. वर्तमान समय में लोग अपने घर में ही छोटे-छोटे गार्डन बनाकर फल और सब्जियां उगा रहे हैं. खुद के गार्डन में फल और सब्जियों के उगाने के दो कारण हो सकते हैं, पहला कारण यह हो सकता है कि व्यक्ति को पौधे लगाने का शौक हो और दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि उसे जैविक चीजें खाना पसंद हो. इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार आप आसानी से अपने घर में ही कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ब्लूबेरी के पौधे लगा सकते हैं और इस स्वादिष्ट फल का आनंद ले सकते हैं.
स्टेप 1
बाजार से कुछ ब्लूबेरी खरीदें और इन्हें दो भागों में काट कर, इसमें से इसके बीज निकाल लें अब निकले हुए बीज को एक टिशू पेपर में निकाल कर रखें. जब यह टिशू में अच्छी तरह ड्राइ हो जाए तो इसे दूसरे टिशू में निकाल कर अलग कर लें, अब इसमें थोड़ा पानी छिड़कर इसे किसी नम वातावरण में 15 से 25 दिनों के लिए छोड़ दें.
स्टेप 2
15 से 25 दिनों बाद आप यह देखेंगे की टिशू में कुछ धागे जैसी संरचना दिखाई दे रही है, अब बीजों को निकाल कर सावधानी के साथ किसी गमले में डालें और इसे एक प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते हुए अच्छी तरह से ढक दें.
स्टेप 3
ब्लूबेरी के पौधों को बड़ा होने के लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें की मिट्टी का पीएच लेवल 4.5 से 5.5 के बीच ही रहे. गमले को कम से कम एक दिन में 4 घंटों के लिए धूप में जरूर रखें.
जब आपको पौधे में कुछ पत्तियां दिखाई देने लगे तो, इसके ऊपर से कवर हटा दें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां से उसे सूर्य का प्रकाश आसानी से मिल पाए.
स्टेप 5
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब तक पौधा नाजुक हो, उसमें डायरेक्ट पानी डालने से बचें, इसके स्थान पर आप स्प्रे के इस्तेमाल से पौधों में पानी डाल सकते हैं.
ब्लूबेरी का पौधा 90 दिनों में बड़ा होने लगता है और इसे अच्छी तरह से बढ़ने में कम से कम 6 महीने का समय लग जाता है, लेकिन इसमें फल एक से डेढ़ साल के अंदर नजर आते हैं.