Podi Masala Recipe: इडली-डोसा के स्वाद को बनाए और भी लाजवाब, ट्राई करें ये पौडी मसाला

Podi Masala Recipe : ये सूखा मसाला इडली या डोसे के साथ मिल जाए तो उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.

By Ashi Goyal | May 2, 2025 8:10 PM
an image

Podi Masala Recipe : अगर आप भी साउथ इंडियन खाने के दीवाने हैं, तो पौडी मसाला जरूर ट्राई करें. ये सूखा मसाला इडली या डोसे के साथ मिल जाए तो उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका:-

– सामग्री

1/2 कप उड़द दाल

1/2 कप चना दाल

2 बड़े चम्मच सफेद तिल (तिल के बीज)

10-15 साबुत काली मिर्च

1/2 कप सूखी लाल मिर्च (स्वादानुसार)

1/4 छोटा चम्मच हींग

1/2 छोटा चम्मच हल्दी

नमक स्वादानुसार

1 बड़ा चम्मच नारियल (सूखा, कद्दूकस किया हुआ – वैकल्पिक)

1 बड़ा चम्मच करी पत्ते (सूखे हुए)

1 छोटा चम्मच तेल (भूनने के लिए)

– बनाने की विधि

– दालों को भूनें

सबसे पहले एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें. उसमें उड़द दाल और चना दाल को सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर भूनें. अच्छी खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें.

– तिल और काली मिर्च भूनें

अब उसी कड़ाही में तिल और साबुत काली मिर्च डालें. जब तिल हल्के ब्राउन हो जाएं और चटकने लगे, तब निकाल लें.

– लाल मिर्च और मसाले

सूखी लाल मिर्च को हल्का सा सेंक लें ताकि उनका कच्चापन दूर हो जाए. साथ ही हल्दी और हींग भी डालें और कुछ सेकंड चलाएं.

– ठंडा करें

सारे भुने हुए मसालों को अलग-अलग थाली में फैला कर ठंडा करें ताकि पीसते समय भाप न बने.

– मिक्सी में पीसें

ठंडे हुए मसालों को मिक्सी में डालें, साथ ही सूखा नारियल और करी पत्ते भी मिलाएं. अब इसे दरदरा या बारीक पाउडर (जैसा पसंद हो) पीस लें.

– स्टोर करें

तैयार मसाले को एयरटाइट डिब्बे में भर लें. ये मसाला 1-2 महीने तक आराम से चलता है.

– कैसे करें इस्तेमाल?

इडली या डोसे के ऊपर इस मसाले को छिड़कें और थोड़ा घी या नारियल तेल डालें.

आप चाहें तो इसे चावल के साथ भी मिक्स करके खा सकते हैं.

यह मसाला बच्चों को भी बहुत पसंद आता है – बिना झंझट के स्वाद बढ़ाने वाला उपाय.

इसे ज्यादा मात्रा में बनाकर स्टोर करें और जब मन हो, खाने का स्वाद दोगुना कर लें.

यह भी पढ़ें : Creamy Corn Recipe : इस गर्मी आप भी स्नैक्स टाइम में एंजॉय कर सकते है ये क्रीमी कॉर्न चाट

यह भी पढ़ें : Aam Panna Recipe : गर्मी से राहत देगा 1 ग्लास कच्ची कैरी का ये आम पन्ना, जानें विधि

यह भी पढ़ें : Watermelon Recipe : गर्मी की शुरूआत करें ईस टेस्टी और हेल्दी डिश को रेडी करके, जानें विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version