Poha Pizza Balls Recipe: बर्गर-चाउमीन नहीं अब ट्राय करें बच्चों की फेवरेट पोहा पिज्जा बॉल्स, जानें क्विक रेसिपी
Poha Pizza Balls Recipe: अब पोहे से बनाएं कुछ नया और चटपटा. जानिए पोहे से बने हेल्दी और चीजी पिज्जा बॉल्स बनाने की आसान रेसिपी. यह डिश बच्चों के टिफिन और स्नैक टाइम के लिए परफेक्ट फ्यूजन डिश है.
By Saurabh Poddar | June 27, 2025 4:23 PM
Poha Pizza Balls Recipe: पोहा सिर्फ सुबह का नाश्ता ही नहीं, अब बन गया है एक मजेदार स्नैक का हिस्सा. जब देसी पोहा मिलता है इटालियन पिज्जा फ्लेवर से तो बनते हैं पोहा पिज्जा बॉल्स. यह स्नैक बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से चीजी होता है. इसकी सबसे अच्छी बात, यह डीप फ्राई के बजाय एयर फ्राई या पैन फ्राई भी किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप कुछ नया, हेल्दी और स्वाद से भरपूर बनाना चाहते हैं तो एक बार पोहा पिज्जा बॉल्स जरूर ट्राय करें. यह बच्चों के टिफिन, चाय के साथ स्नैक या पार्टी स्टार्टर के रूप में परफेक्ट है. चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की पूरी विधि.
पोहा पिज्जा बॉल्स के लिए जरूरी चीजें
पोहा – 1 कप धोकर नर्म किया हुआ
उबला आलू – 2 मीडियम साइज के
कटी शिमला मिर्च – आधा कप
कटी प्याज – एक चौथाई कप
कटा हुआ कॉर्न – एक चौथाई कप
चीज़ क्यूब्स – छोटे टुकड़ों में कटे हुए ताकि पिज्जा जैसा फ्लेवर आ सके
चिली फ्लेक्स – आधा टीस्पून
मिक्स हर्ब्स जैसे कि ऑरिगेनो और थाइम – आधा टीस्पून