Poha Recipe: नाश्ते में चाहिए कुछ नया? मिनटों में बनाएं पोहे से ये खास पराठा
Poha Recipe: अगर आपका मन हर दिन वही आलू और सत्तू के पराठे खाकर बोर हो गया है, तो आज हम आपको कुछ नया पराठा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.
By Priya Gupta | June 18, 2025 9:51 AM
Poha Recipe: आजकल लोग पोहे से अलग-अलग रेसिपी बना रहे हैं जैसे चिल्ला, कटलेट, स्नैक्स. अगर आप भी सोच रहे हैं कि पोहे से कुछ नया और टेस्टी बनाया जाए, तो ये रेसिपी खास आपके लिए है. पोहा पराठा, एक ऐसा स्वादिष्ट नाश्ता है जिसमें पोहे और आलू का मसालेदार भरावन होता है. ये पराठा खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. ऐसे में अगर आप रोज-रोज आलू और सत्तू का पराठा खाकर बोर हो गए है, तो एक बार पोहा पराठा की ये रेसिपी घर पर जरूर ट्राई करें. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से टेस्टी पोहा पराठा बनाने के बारे में.