Polka Dot Saree Designs: स्टाइल में जोड़ें रेट्रो का तड़का- बॉलीवुड से इंस्पायर्ड पोल्का डॉट साड़ी डिजाइन्स

Polka Dot Saree Designs: बॉलीवुड से इंस्पायर्ड पोल्का डॉट साड़ी डिज़ाइन्स से अपने लुक में जोड़ें रेट्रो का तड़का. प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी और हंसिका मोटवानी जैसे सेलेब्स के स्टाइल टिप्स जानें.

By Pratishtha Pawar | April 26, 2025 3:51 PM
an image

Polka Dot Saree Designs: फैशन बदलता रहता है लेकिन कुछ ट्रेंड्स ऐसे होते हैं जो समय के साथ और भी खास बन जाते हैं. पोल्का डॉट्स उन्हीं में से एक हैं. बॉलीवुड ने कई बार पोल्का डॉट्स को अपने ग्लैमरस अंदाज में पेश किया है. चाहे वह पुराने जमाने की अभिनेत्रियां हों या आज की टॉप स्टार्स, पोल्का डॉट साड़ियों का जादू हर दौर में बरकरार रहा है.

Polka Dot Saree Designs | Priyanka Chopra Polka Dot Saree Look: प्रियंका चोपड़ा का व्हाइट एंड रेड पोल्का डॉट साड़ी लुक

प्रियंका चोपड़ा ने एक इवेंट के दौरान सफेद साड़ी पर लाल पोल्का डॉट्स वाला लुक अपनाया था. इस क्लासिक कॉम्बिनेशन ने उन्हें रेट्रो क्वीन बना दिया. हल्के मेकअप, खुले बाल और सिंपल ज्वेलरी के साथ यह लुक बेहद एलिगेंट लगता है. आप भी समर पार्टी या डे आउट के लिए इस स्टाइल को अपनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं.

Hansika Motwani Polka Dot Saree: हंसिका मोटवानी पोल्का डॉट साड़ी स्टाइल

Hansika Motwani का यलो बेस पर व्हाइट और ब्लैक पोल्का डॉट्स वाला लुक यंग और फन वाइब्स देता है. यह डिजाइन समर वेडिंग या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर के लिए बेस्ट चॉइस है. यलो रंग में पॉजिटिव एनर्जी और ब्लैक-व्हाइट डॉट्स के साथ स्टाइलिश ट्विस्ट भी नजर आता है. इस तरह की साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी और पेस्टल शेड मेकअप को चुन सकती हैं.

Shilpa Shetty Polka Dot Saree: शिल्पा शेट्टी का वाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट क्लासिक लुक

शिल्पा शेट्टी का स्टाइल हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. उन्होंने व्हाइट बेस और ब्लैक पोल्का डॉट्स वाली खूबसूरत साड़ी पहनकर क्लासिक रेट्रो फील को रीक्रिएट किया था. अगर आप किसी फॉर्मल पार्टी या ऑफिस फंक्शन के लिए स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी का यह लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. स्लीक बन हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स इस लुक को और भी खास बना देते हैं.

Polka Dot Cotton Saree Styling Tips: समर के लिए कॉटन पोल्का डॉट साड़ी

गर्मियों के मौसम में अगर आप कुछ हल्का, कंफर्टेबल और फिर भी ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो कॉटन फैब्रिक में Polka Dot Saree एक शानदार विकल्प है. हल्के रंगों जैसे पेस्टल येलो, बेबी पिंक या स्काई ब्लू बेस पर छोटे या बड़े पोल्का डॉट्स वाली साड़ी गर्मी में स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा तरीका है. इसे आप डेली वियर से लेकर ऑफिस लुक तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं.

Also Read: Trendy Floral Saree Look: कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती ये ट्रेंडी फ्लोरल साड़ियां

Retro Style Polka Dot Saree | Classic Polka Dot Saree Styles: स्मॉल डॉट साड़ी का एलिगेंट अंदाज

अगर आपको बहुत बड़े डॉट्स पसंद नहीं हैं, तो छोटे पोल्का डॉट्स वाली साड़ियां आपके लिए बेस्ट हैं. स्मॉल डॉट्स वाली साड़ी में बहुत ही एलिगेंट और सोबर लुक आता है. यह डिज़ाइन सिम्पल पार्टीज़, कॉलेज फंक्शन या फॉर्मल मीटिंग्स के लिए एकदम परफेक्ट है. छोटे डॉट्स वाली साड़ी के साथ आप लाइट जूलरी और न्यूड मेकअप लुक को चुन सकती हैं.

Polka Dot Saree Styles हर दौर की फेवरेट रही हैं और बॉलीवुड ने इन्हें हमेशा खास अंदाज में पेश किया है. प्रियंका चोपड़ा, हंसिका मोटवानी और शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने समर वॉर्डरोब को स्टाइलिश बना सकती हैं.

Also Read: Vidya Balan Saree Look: गर्मियों में भी लगेंगी कूल – देखें विद्या बालन के लेटेस्ट साड़ी लुक्स

Also Read: Latest Leheriya Saree for Summer Season: गर्मियों में दिखना है फैशनेबल तो ट्राई करें लहरिया साड़ियों के ये ट्रेंडी ऑप्शन

Also Read: Trending Glass Tissue Saree: बॉलीवुड से सोशल मीडिया तक छाई जरी ग्लास साड़ी – जानें इसकी खासियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version