Positive Thinking: उस इंसान को देखो कितना सहज – सरल है,कितना बढ़िया इंसान है . वो सहजता से लोगों के सुख और दुख में खड़ा नजर आता है. इसके प्रतिउत्तर में ज्यादातर लोगों का जवाब होता है कि तुम नहीं जानते हो वो जैसा दिखता है वैसा है नहीं ,अभी नहीं तुम्हें बाद में उसकी सच्चाई पता चलेगी.वो अंदर से कुछ और ,बाहर से कुछ और है. कुछ लोग कहते नजर आएंगे की वो सहज – सरल -सीधा नहीं आले दर्जें का बेवकूफ है ,गधा है.आज के जमाने मे ऐसा कोई व्यक्ति होता है क्या ,गुजारा होगा क्या इसका .
संबंधित खबर
और खबरें