फेस वॉश के बाद क्या करें?
टोनर का करें इस्तेमाल: चेहरे को धो लेने के बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है. टोनर से आपकी त्वचा पर पोर्स कम होते हैं. आप नेचुरल टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप गुलाब जल, खीरा या एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेस सीरम से मिलेगा फायदा: स्किन के लिए आप सीरम का यूज कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल स्किन को चमकदार बनाता है और दाग धब्बों को कम करता है.
यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: त्वचा को बनाएं चमकदार, ये फेस पैक आएंगे आपके का
सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल: सर्दी के दिनों में नमी कम हो जाने से मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है. गर्मी में लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं इसलिए मॉइश्चराइजर का कम इस्तेमाल होता है. गर्मी में आप जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर को यूज करें.
सनस्क्रीन को भूल से भी न करें स्किप: गर्मियों में स्किन रूटीन में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपको धूप से बचाता है.
लिप केयर पर भी हो ध्यान: गर्मियों में होंठों की केयर भी जरूरी है. आप लिप्स को मॉइश्चराइज रखें इसके लिए आप अच्छे लिप बाम का इस्तेमाल करें. स्किन को गर्मियों में हेल्दी रखने के लिए आप हाइड्रेशन का ध्यान रखें और पानी अधिक मात्रा में सेवन करें.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: चेहरे पर ऐसा निखार कि राज जानने को हर कोई हो जाएगा बेताब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.