Post Holi Hair Care Tips : होली के रंगों ने कर दिए है बाल एक दम फ्रीजी, फॉलो कर लें ये 5 टिप्स

Post Holi Hair Care Tips : होली के बाद बालों की सही देखभाल करना न केवल बालों को स्वस्थ बनाता है, बल्कि उन्हें सॉफ्ट, शाइनी और फ्रिज़ीनेस से मुक्त भी करता है, कीजिए फॉलो.

By Ashi Goyal | March 8, 2025 9:25 PM
an image

Post Holi Hair Care Tips : होली का त्यौहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है. होली के रंग बालों में लंबे समय तक अटके रह सकते हैं और रंगों के कारण बाल ड्राई, डल और फ्रीजी भी हो सकते हैं. इसलिए, होली के बाद बालों की सही देखभाल करने के लिए कुछ खास टिप्स अपनाने की जरूरत है. यहां हम आपको दे रहे हैं 5 आसान और प्रभावी टिप्स, जिन्हें फॉलो कर के आप अपने बालों को फ्रेश, शाइनी और सॉफ्ट बना सकते हैं:-

– माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं

होली के रंगों को निकालने के लिए सबसे पहले आपको बालों को अच्छे से धोने की जरूरत होती है. इसके लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें, जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए रंगों को साफ करे. बालों को बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं, हल्के हाथों से शैम्पू लगाएं और बालों को धोएं. इससे बालों में रंग और गंदगी दोनों निकल जाएंगे और बालों का प्राकृतिक तेल भी बरकरार रहेगा.

– बालों में तेल लगाएं

होली के बाद बालों की नमी खो जाती है और वे ड्राई हो जाते हैं. इसके लिए बालों में तेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है. आप नारियल तेल, आंवला तेल या फिर ओलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. तेल को हल्के हाथों से बालों की जड़ों और टिप्स तक अच्छे से लगाएं. तेल की मसाज से बालों में रक्त संचार बढ़ता है, जिससे बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं. 1-2 घंटे बाद शैम्पू से बाल धो लें.

– हॉट ऑयल मसाज करें

बालों को फिर से शाइनी और स्वस्थ बनाने के लिए हॉट ऑयल मसाज करना एक बेहतरीन तरीका है. गर्म तेल को बालों की जड़ों और लंबाई में लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. हॉट ऑयल मसाज से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, और रंगों के बाद बालों की डैमेजिंग को कम किया जा सकता है. आप हॉट ऑयल मसाज से बालों को डीप कंडीशनिंग भी दे सकती हैं.

– नैचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें

बालों को नरिश करने और फ्रिज़ीनेस को कंट्रोल करने के लिए नैचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. आप दही, शहद, आंवला, एलोवेरा जेल जैसे प्राकृतिक पदार्थों को मिलाकर एक हेयर मास्क बना सकती हैं. यह बालों को गहरी नमी देता है और उनकी शाइनीनेस को भी बढ़ाता है. इस मास्क को 15-20 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें.

– बालों को अच्छी तरह से कंडीशनिंग करें

होली के बाद बालों को अच्छे से कंडीशनिंग करना बहुत जरूरी है, ताकि बाल फिर से नरम और सिली महसूस हों. एक अच्छा कंडीशनर बालों को पोषण देता है और रंगों के कारण हुए नुकसान को सुधारने में मदद करता है. कंडीशनर को बालों की लंबाई पर लगाएं और 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में अच्छे से बालों को धोकर उन्हें सूखा लें.

यह भी पढ़ें  : Holi Fashion Tips : यहां से फॉलो कीजिए होली की कुछ फैशन टिप्स

यह भी पढ़ें  : Hair Care For Holi : होली के दिन बालों की करें कुछ इस तरह से सुरक्षा, कीजिए फॉलो

यह भी पढ़ें  : Beauty Tips For Holi : फेस की करें खूब अच्छे से केयर, होली के रंगों से नहीं नुक्सान, कीजिए फॉलो

होली के बाद बालों की सही देखभाल करना न केवल बालों को स्वस्थ बनाता है, बल्कि उन्हें सॉफ्ट, शाइनी और फ्रिज़ीनेस से मुक्त भी करता है. इन 5 आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने बालों को फिर से निखार सकती हैं और होली के रंगों के बाद उन्हें स्वस्थ बना सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version