Potato Face Pack For Instant Glow: बस एक आलू और पाएं दमकती त्वचा मिनटों में

Potato Face Pack For Instant Glow: घर पर पाएं इंस्टेंट ग्लो बस एक आलू से. जानिए आसान आलू फेश पैक बनाने का तरीका जो आपकी त्वचा को मिनटों में चमकदार और फ्रेश बना देगा.

By Shinki Singh | June 5, 2025 6:55 PM
an image

Potato Face Pack For Instant Glow: अगर आपकी त्वचा थकी-थकी, मुरझाई हुई या बेजान लग रही है और आपको नेचुरल ग्लो चाहिए तो आपकी रसोई में रखा साधारण सा आलू आपकी खूबसूरती को निखार सकता है.जी हां आलू ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि यह त्वचा को साफ, टाइट और निखारने की शक्ति भी रखता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स और विटामिन सी त्वचा से टैनिंग हटाने, दाग-धब्बों को कम करने और इंस्टेंट ब्राइटनेस देने में बेहद कारगर हैं.

इंस्टेंट ग्लो के लिए आलू फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा कच्चा आलू (छिला हुआ)
  • 1 चमच शहद (ग्लो और नमी के लिए)
  • 1 चमच नींबू का रस (ऐच्छिक – त्वचा को उजला करता है, संवेदनशील त्वचा पर न लगाएं)
  • कुछ बूंदें गुलाब जल (ऐच्छिक – ताजगी के लिए)

बनाने की विधि

संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version