Potato Lollipop: बारिश में पकौड़े-समोसे से अलग, बनाएं ये टेस्टी और क्रिस्पी आलू लॉलीपॉप
Potato Lollipop: बारिश या शाम के समय अक्सर हम पकौड़े या समोसे बनाते है. लेकिन अब आलू से आप टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप आसानी से बना सकते हैं. अगर अपने एक बार इस डिश को बना लिया तो आप इसे बार-बार बनाने के बारे में सोचेंगे.
By Priya Gupta | May 23, 2025 2:15 PM
Potato Lollipop: चाहे शाम का वक्त हो या बारिश का मौसम हर समय कुछ चटपटा खाने का मन करता है. खासकर बारिश के मौसम में चाय के साथ कुछ तीखा जैसे पकौड़े, समोसे खाने का मन करता है. हालांकि, हर बार यही चीजें खाना बोरिंग लगने लगता है. लेकिन इस आर्टिकल में आज आलू से एक शानदार चीज बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आलू लॉलीपॉप के नाम से जाना जाता है. ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा क्या घर में टेस्टी आलू लॉलीपॉप कैसे बनाया जा सकता है? तो इस आर्टिकल में बनाने की विधि के बारे में बताया गया है, जिसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है. अगर अपने एक बार इस डिश को बना लिया तो आप इसे बार-बार बनाने के बारे में सोचेंगे. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका फेवरेट बनने वाला है.