Potato Skin Chips: बेकार समझकर न फेंके आलू के छिलके, बनाए स्वादिष्ट और कुरकुरी चिप्स

Potato Skin Chips: अगर आप भी आलू के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो ये रेसिपी आपके लिए है. आज हम आपको इस लेख में आलू के छिलके से चिप्स बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत टेस्टी और मजेदार लगती हैं.

By Priya Gupta | June 25, 2025 8:56 AM
an image

Potato Skin Chips: जब भी हम आलू का उपयोग किसी रेसिपी में करते हैं, तो अक्सर उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं छिलकों से हम चिप्स बना सकते हैं? ये न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहतमंद भी होती है. पोटैटो स्किन चिप्स, आलू के छिलकों से तैयार किए गए कुरकुरे चिप्स है. जिसमें  फाइबर, आयरन, पोटैशियम और विटामिन C जैसे कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे घर पर आसानी से बनाने के बारे में. 

चिप्स बनाने के लिए सामग्री 

  • छिलके – 5-6 आलू के साफ छिले हुए
  • तेल – आवश्यकताअनुसार 
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • चाट मसाला – स्वाद अनुसार

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun Recipe: आलू से सिर्फ नमकीन डिश नहीं, अब बनाएं टेस्टी गुलाब जामुन

यह भी पढ़ें: Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं एनर्जी से भरपूर ये चीला, जानें विधि 

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

चिप्स बनाने के लिए विधि 

  • सबसे पहले आलू के छिलकों को अच्छे से धोकर सुखा लें. 
  • अब एक बाउल में छिलकों को तेल और मसालों के साथ अच्छे से मिला लें. 
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके, इसे डीप फ्राई भी करें. 
  • चिप्स को सुनहरे और कुरकुरे होने पर निकाल लें और गरमा गरम परोसें. 

यह भी पढ़ें: नाश्ता हो या रात का डिनर, बनाएं झटपट रेस्टोरेंट स्टाइल गार्लिक पराठा

यह भी पढ़ें: Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा 

यह भी पढ़ें: Atta Noodles Recipe: अब मैदा नहीं! बनाएं घर पर टेस्टी और हेल्दी आटा नूडल्स

यह भी पढ़ें: Chowmein Recipe: अब रेस्टोरेंट जैसा स्वाद आपके घर में, जानिए बाजार जैसा चाउमीन बनाने की विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version