Prajakta Koli Marriage Looks: प्राजक्ता कोली की शादी के लुक्स ने मचाया धमाल,देखें उनके शानदार आउटफिट्स की झलकियां

Prajakta Koli Marriage Looks: प्राजक्ता कोली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनके हर लुक की तारीफ कर रहे हैं. मेहंदी से लेकर शादी का ऑउटफिट प्राजक्ता कोली ने एकदम यूनिक और खूबसूरत चुना है. तो आइये जानें प्राजक्ता कोली के शादी के खूबसूरत ओउत्फिट्स.

By Shubhra Laxmi | February 28, 2025 1:57 PM
an image

Prajakta Koli Marriage Looks: फेमस यूटूबर और एक्टर प्राजक्ता कोली हाल में ही अपने नेपाली बॉयफ्रेंड वृशांक के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के हर लुक में प्राजक्ता कोली ने फैंस का दिल जीत लिया है. कोली ने अपनी शादी के फंक्शन में वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में लोगों को दीवाना किया है. प्राजक्ता कोली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनके हर लुक की तारीफ कर रहे हैं. मेहंदी से लेकर शादी का ऑउटफिट प्राजक्ता कोली ने एकदम यूनिक और खूबसूरत चुना है. तो आइये जानें प्राजक्ता कोली के शादी के खूबसूरत आउटफिट्स.

मेहंदी के फंक्शन में प्राजक्ता कोली ने रेड कुर्ती को स्टाइल किया है. साथ ही उन्होंने हेवी इअर्रिंग को भी पेयर किया है. इस पूरे लुक में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर मेहंदी के इस लुक में पोज करती हुई प्राजक्ता कोली ने पोस्ट किया है.

प्राजक्ता कोली ने दूसरे लुक में ग्रीन लहंगे में सुर्खियां बटोरी है. लहंगे के साथ हेवी ज्वेलरी और बिंदी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. फैंस ने प्राजक्ता के इस लुक को बहुत प्यार दिया है. एक फैंस ने कमेंट में लिखा है की आप सबसे प्यारी होने वाली ब्राइड लग रही हैं.

हल्दी के लिए प्राजक्ता ने सफेद कुर्ती शरारा को सलेक्ट किया है जिसमें गोल्डन रंग का बॉर्डर भी है. साथ में मैचिंग दुपट्टे में वह बहुत ही प्यारी नजर आ रही हैं.

प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी के लिए पेस्टल लहंगे को चुना है जिसमें हरे रंग का वर्क भी है. ओपन हेयर और मांग में टिके के साथ कोली बहुत ही प्यारी ब्राइड लग रही हैं.

शादी के बाद के फंक्शन में नयी ब्राइड प्राजक्ता कोली रेड साड़ी के साथ महाराष्ट्रियन ज्वेलरी को पेअर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बालों में गजरे भी लगाए हुए हैं. नयी ब्राइड का यह पारंपरिक लुक लोगों को बहुत पसंद आया है.

यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुज का मिटेगा अस्तित्व , राही के असली पिता की होगी एंट्री, हल्दी फंक्शन में अनु से टकराएगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version