Premanand Ji Maharaj: क्या आप समय को महत्व नहीं देते हैं? हो जाएं सावधान, प्रेमानंद जी महाराज ने बताई समय की उपयोगिता
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज अपने एक सत्संग में समय की महत्ता को बताते हुए कई गूढ़ रहस्यों की जानकारी देते हैं.
By Priya Gupta | March 30, 2025 11:57 AM
Premanand Ji Maharaj: जीवन में समय का बहुत महत्व होता है. जो व्यक्ति समय का सदुपयोग नहीं करता है, वह जिंदगी की रेस में बहुत पीछे चला जाता है, क्योंकि इंसान बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है. कहा भी जाता है कि समय बहुत बलवान होता है. समय अगर ठीक चल रहा होता है, तो व्यक्ति फकीर से राजा बन जाता है और समय अगर अनुकूल नहीं है, तो व्यक्ति राजा से फकीर भी हो जाता है. कभी-कभी कुछ लोग समय को महत्व नहीं देकर अपना काम अपनी मन मर्जी से करना पसंद करते हैं. ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज अपने एक सत्संग में समय की महत्ता को बताते हुए कई गूढ़ रहस्यों की जानकारी देते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया समय का मूल्य
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जो अपने समय को व्यर्थ नष्ट करते हैं, वे बहुत मूर्ख लोग होते हैं. समय बहुत ही कीमती होता है. इसका इतना मूल्य है कि आप अपने अंतिम समय में 50 साल की कमाई गई संपत्ति को भी देकर 5 सांस को नहीं खरीदा जा सकता है. ऐसे में लोग इतनी कीमती सांस को लोग भगवान के भजन में न लगाकर व्यर्थ के कामों में लगाते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि कुछ लोग तो सिर्फ समय काटने के लिए परेशान रहते हैं. वे समय काटने के लिए टीवी, दूसरों की बुराई प्रपंच करने में पड़े रहते हैं. हालांकि, लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ संत लोग होते हैं, जिनके पास समय ही नहीं मिलता है. उन्हें लगता है कि सोने वाला चक्कर ही गायब हो जाए.