Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज की इन बातों को बांध लें गांठ, अटूट हो जाएगा हर रिश्ता
Premanand Ji Maharaj: रिश्तों के बीच अगर सच्चाई हो तो रिश्ता बहुत लंबा चलता है लेकिन कई बार गलती से की गई कुछ चीजें पूरे रिश्ते को बर्बाद कर देती है. इसके लिए प्रेमानंद महाराज ने कई सारी चीजों के बारे में बताया है. आज इस लेख में हम प्रेमानंद महाराज की उन्ही बताओं के बारे में जानेंगे.
By Prerna | June 11, 2025 11:29 AM
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को आज के समय में कौन नहीं जनता है. उनकी बातों से लोगों के जीवन में काफी ज्यादा बदलाव होता है. ऐसे में जरूरी है कि उनको सुनकर अगर लोग किसी भी बात को गलत तरीके से समझ रहे हैं तो उसे सही तरीके से समझने की कोशिश करें. प्रेमानंद महाराज की बातों का असर लोगों के जीवन में कुछ ऐसे होता है जैसे मानों उनकी पूरी दुनिया पलट गई हो. रिश्तों के बीच अगर सच्चाई हो तो रिश्ता बहुत लंबा चलता है लेकिन कई बार गलती से की गई कुछ चीजें पूरे रिश्ते को बर्बाद कर देती है. इसके लिए प्रेमानंद महाराज ने कई सारी चीजों के बारे में बताया है. आज इस लेख में हम प्रेमानंद महाराज की उन्ही बताओं के बारे में जानेंगे.
बेटा-बेटी में अंतर
कई बार एक ही घर में बेटों को बहुत ज्यादा लाड़ और दुलार दिया जाता है तो वहीं बेटियों को प्यार से देखा भी नहीं जाता है. इस वजह से कई बार घर के रिश्तों में दरार पड़ जाती है जो की समय के साथ बढ़ती चली जाती है. घर में हमेशा ये सोचना चाहिए की ऐसा नहीं हो.
पत्नी को भार समझना
बिना मर्जी के शादी होने से कई बार पति पत्नी को भार समझने लगते हैं. ऐसा करने से पत्नी कभी भी ससुराल की नहीं हो पाती है. जिसके कारण ससुराल और बहु के बीच में रिश्ते खराब हो जाते हैं.
महिला और बच्चों के साथ मारपीट करना
घर में कभी भी बच्चो और महिलाओं के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर के लोगों में इज्जत कम हो जाती है. ऐसे में घर में बस दहशत का माहौल बना रहता है. इसलिए घर में कभी भी मारपीट नहीं करनी चाहिए.
पत्नी को पैसे नहीं देना
कई बार शादी के बाद महिलायें अपनी जॉब को छोड़ देती हैं. जिसके कारण उनके पास पैसे नहीं रहते हैं. ऐसे में अगर पत्नी आपसे बार-बार पैसे मांग रही है और पति उन्हें पैसे नहीं देते हैं तो ये घर में अशान्ति का माहौल बना देते हैं. इसलिए इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.