बेटी के घर का पानी पीना सही या गलत?
प्रेमानंद महाराज जी से जिस भी भक्त को मिलने का मौका मिलता है, वो उनसे मिलकर अपने प्रश्नों का उत्तर जानने का प्रयास करते हैं. महाराज जी भी आध्यात्मिक और सांसारिक प्रश्नों का बहुत अच्छी तरह से उत्तर देते हैं. महाराज जी के सत्संग के खत्म होने के बाद एक महिला ने उनसे अपने सांसारिक जीवन से जुड़ा एक प्रश्न किया, जो यह था कि समाज में लोग यह मानते हैं कि माता-पिता को अपनी बेटी के घर का पानी भी नहीं पीना चाहिए और अगर वो ऐसा करते हैं तो वो पाप के भागी बन सकते हैं. अपने प्रश्न को आगे बढ़ाते हुए महिला ने यह भी बताया कि उसकी माता की तबीयत ठीक नहीं रहती है और वह अपनी माता की सेवा करना चाहती है, लेकिन उनकी मां, पाप लगने के डर से उसके घर आना नहीं चाहती है, ऐसे में उसे क्या करना चाहिए.
महाराज जी ने सुझाया यह उपाय
महिला के प्रश्न को सुनकर महाराज जी ने कहा कि शास्त्रों में पुत्र और पुत्री में कोई अंतर नहीं किया गया है, यह सनातन धर्म की पूज्य भावना है कि उसमें स्त्रियों को पूज्य रूप में देखा जाता है, इसलिए लोग बेटी के घर में पानी पीने को भी पाप मानते हैं, लेकिन ऐसा विचार रखना उचित नहीं है क्योंकि माता-पिता की सेवा करने का जितना हक बेटे को है, उतना ही हक बेटी को भी है. माता-पिता चाहें तो अपनी बेटी के घर में अपना पूरा जीवन बिता सकते हैं, इसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है और अगर उनकी तबीयत खराब है ,तो बेटी का यह हक और कर्तव्य दोनों है कि वो उनकी सेवा करे.
Also read: हाथों पर भगवान के नाम का टैटू बनवाना सही है या गलत?
Also read: माता-पिता को पैसे देने से मना करती है पत्नी? महाराज जी ने बताया यह समाधान
माता-पिता की सेवा ही है परम धर्म
महिला के प्रश्नों का उत्तर देते हुए, महाराज जी ने यह बात भी कही कि वर्तमान समय में माता-पिता अपने आखिरी दिन काट रहे होते हैं और उनके बच्चे आपस में संपत्ति को लेकर झगड़ा करते रहते हैं, ऐसे युग में अगर कोई बच्चा अपने माता-पिता की सेवा के लिए आतुर दिखाई पड़ता है, तो यह बहुत खुशी की बात है और हर बच्चे को यह समझना चाहिए कि माता-पिता की सेवा करना ही उनका परम धर्म है.
Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द महाराज ने बताया, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय