Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेम ही संसार का आधार है, पढिये ऐसे ही कुछ अनमोल बातें
Premanand Ji Maharaj Quotes : नीचे दिये गए इन पदेशों में हमें आत्मा के सच्चे ज्ञान, समर्पण और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उनके विचार आज भी हमारे जीवन को सही दिशा देने में मदद करते हैं.
By Ashi Goyal | January 18, 2025 10:00 PM
Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और दार्शनिक है, जिन्होंने जीवन में प्रेम और भक्ति के महत्व को बताया. उनका मानना था कि प्रेम ही संसार का सच्चा आधार है, और यह हर जीव के जीवन में शांति और आनंद लाता है. उन्होंने अपने उपदेशों में हमें आत्मा के सच्चे ज्ञान, समर्पण और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उनके विचार आज भी हमारे जीवन को सही दिशा देने में मदद करते हैं:-
“प्रेम ही संसार का आधार है, यह हर जीव के दिल में बसा हुआ है”
“जो प्रेम में डूबे होते हैं, उनके जीवन में सच्ची खुशी और शांति होती है”