Premanand Ji Maharaj : जीवन में होना है सफल तो गांठ बांध लें प्रेमानंद महाराज जी की यह बातें
Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद महाराज जी की महत्वपूर्ण सलाह जो जीवन को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन देती है.
By Shinki Singh | February 3, 2025 1:52 PM
Premanand Ji Maharaj : जीवन मेंलक्ष्य पाने की यात्रा में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन सफलता की कुंजी क्या है. प्रेमानंद जी महाराज ने इस विषय पर महत्वपूर्ण बातें कही हैं जिससे हर आदमी को लक्ष्य प्राप्त करने में काफी आसानी होती है. उन्होंने इसके लिए अपने जीवनशैली में कुछ बदलाव करने की बात कही हैं जिससे आपको अपना लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है.तो आइये जानते है ऐसी कौन सी बातें हैं जिसे जानकार आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर जीवन में सफल हो सकते हैं.
ब्रह्मचर्य में जागें : प्रेमानंद जी ने बताया की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पहला कदम ब्रह्मचर्य में जागना है. सुबह 4 से 5 का समय का वातवारण बहुत शांत होता है जिससे आपका स्वस्थ्य और मन अच्छा रहता है. ब्रह्मचर्य में उठकर राधे नाम का जाप करना सबसे उत्तम होता है. इससे आपके लक्ष्य में आने वाली बाधा खत्म होती है.
कम खाना : प्रेमानंद जी के अनुसार भोजन उतना ही करनी चाहिए जितनी आपके शरीर को आवश्यकता है और आसानी से पच सके. ज्यादा खाने से आलस आता है जो आपको लक्ष्य पाने से रोकता है.
कम बोलना : प्रेमानंद जी महाराज ने कहा की अगर जीवन को लक्ष्य में पहुंचाना है तो कम बोलना चाहिए अर्थात विचारपूर्वक बोलना चाहिए. जब हम कम बोलते हैं और विचारपूर्वक बोलते हैं तो हम अपने शब्दों का महत्व समझते हैं और हम अपने जीवन को अधिक अर्थपूर्ण बना सकते हैं.
कम सोना : प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार अगर आप दिनभर कार्य करते हैं तो 7 घंटे की नींद आपके लिए पर्याप्त है.अधिक सोने से समय नष्ट होता है और आपका मन भी अशांत रहता है. इसलिए लक्ष्य पाने के लिए 7 घंटे से ज्यादा नहीं सोना चाहिए.