Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्यों आती हैं कोविड-19 जैसी महामारी? वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
Premanand Ji Maharaj: एक भक्त ने उनसे पूछा कि महामारी क्यों आती हैं, तो इस सवाल का प्रेमानंद जी महाराज ने बड़ी सहजता से जवाब दिया.
By Shashank Baranwal | January 8, 2025 7:53 PM
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज बहुत कम समय में प्रसिद्धि हासिल कर ली है. आज के समय में चाहे बच्चे हो, युवा हो या बुजुर्ग हो हर आयु वर्ग के लोगों के जुबान पर उनका नाम रट चुका है. सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी के अनमोल विचार छाए रहते हैं. उनके सत्संग सुनने दूर-दूर से लोक वृंदावन आते हैं. महाराज जी अपने सत्संग और प्रवचन के जरिए लोगों का न सिर्फ मार्गदर्शन करते हैं बल्कि लोगों को सफलता के राज भी बताते हैं. श्रद्धालु उनसे आध्यात्मिक से लेकर निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. ऐसे में ही एक भक्त ने उनसे पूछा कि महामारी क्यों आती हैं, तो इस सवाल का उन्होंने बड़ी सहजता से जवाब दिया. आइए जानते हैं कि उन्होंने महामारी आने की क्या वजह बताते हैं.
एक बार फिर दुनिया चीन में फैले नए वायरस HMPV की चपेट में फंसता नजर आ रहा है. भारत में इसके कई केस मिल चुके हैं. इसी तरह की बीमारियों और कोविड-19 जैसी महामारियों को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि भगवान की तीन लीलाएं हैं. जिनमें पहली सृजन लीला है, दूसरी पालन लीला है और तीसरी विनाश लीला है. विनाश लीला के कारण ही इस तरह की समस्याएं आती हैं.
भगवान की विनाश लीला लेता है कोई न कोई रूप
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि भगवान की विनाश लीला कोई न कोई रूप जरूर लेती है. इसी वजह से अचानक से भूकंप आ जाता है, जिसकी वजह से नगर के नगर ध्वस्त हो जाते हैं. इसी लीला की वजह से ही बाढ़ आ जाना या समुद्र की अपनी मर्यादा तोड़कर बहना, जिससे ज्वार भाटा कहते हैं. उन्होंने कहा कि इसे हम किसी के कर्म से नहीं जोड़ते हैं, जैसे यह वायरस आया है. जो भी इस वायरस की चपेट में पुण्यात्मा, पापात्मा, गृहस्थ आए. सब भगवान की विनाश लीला के अंतर्गत हुआ.