Premanand Ji Maharaj: रात के अंधेरे में प्रेमानंद महाराज से हुई चुड़ैल की मुलाकात,जानिए फिर क्या हुआ

Premanand Ji Maharaj: जानें जब प्रेमानंद महाराज का सामना एक चुड़ैल से हुआ.

By Shinki Singh | February 21, 2025 6:56 PM
an image

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन में अपने साधना और पद यात्रा के लिए प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हैं. उनकी लोकप्रियता का कारण न केवल उनके साधना और विचार हैं बल्कि वे जो आसान और प्रभावी समाधान लोगों को देते हैं वह भी एक प्रमुख कारण है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीब और रहस्यमय अनुभव शेयर किया जिसे सुनकर उनके फॉलोअर्स हैरान रह गए.

  • प्रेमानंद महाराज ने बताया कि एक बार रात के समय जब वे शौच के लिए जा रहे थे तब उनके रास्ते में एक अजनबी नववधू खड़ी हुई दिखी थी. यह घटना उस समय की थी जब रात के 2 या 3 बज रहा होगा. जिस क्षेत्र में महिलाएं नित्य क्रियाएं करने जाती थीं उस क्षेत्र में पुरुष शौच के लिए नहीं जाते थे. पुरुष दूसरी ओर जाया करते थे.
  • प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जब वे अपनी जगह पर खड़े थे तो उस नववधू ने भी उन्हें देखा और घूंघट निकाल लिया. इस पर उन्होंने तुरंत महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है. वह समझ गए कि यह सामान्य घटना नहीं है बल्कि कुछ और ही था.
  • महाराज ने आगे बताया कि उस रहस्यमय महिला ने उनका पीछा भी किया. जब उन्होंने उस महिला से पूछा कि वह कौन हैं तो महिला ने घूंघट से अपना चेहरा ढक लिया. इसके बाद महाराज नाम जप करते हुए वहां से तेज कदमों से आगे बढ़ते गए़.
  • जब वे वापस लौटे तो वह महिला गायब हो चुकी थी और वहां कोई भी नहीं था.प्रेमानंद महाराज ने इस घटना को चुड़ैल के साथ अपने अनुभव के रूप में बताया और कहा कि यह एक आत्मिक परिक्षा थी जिसने उन्हें और भी अधिक आत्मविश्वास दिया.यह अनुभव सुनकर लोग चौंक गए और प्रेमानंद महाराज के साधना के प्रति श्रद्धा और विश्वास को और भी बढ़ा दिया.

Also Read : Premanand Ji Maharaj: स्वामी प्रेमानंद महाराज जी से जानें, पति-पत्नी के बीच प्यार और समझ को बढ़ाने का सीक्रेट

Also Read : Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताई शादी के लिए सही जीवनसाथी चुनने की सटीक राह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version