इन कपड़ों में कहर ढाती है रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज, देख लिया फोटो तो हो जाएगा हार्ट फेल

Priya Saroj Looks: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज से चर्चा में है. उनकी सादगी भरी ड्रेसिंग सेंस और पारंपरिक लुक महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है. जानिए कैसे साड़ी, कुर्ता-पलाजो और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में भी वे लगती हैं बेहद खूबसूरत.

By Sameer Oraon | June 8, 2025 7:58 PM
an image

Priya Saroj Looks: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ उनकी सगाई होना है. ये वहीं युवा महिला सांसद है जो 25 साल की उम्र में संसद भवन पहुंच खूब सुर्खियां बटोरी थी. अक्सर लोग रिंकू सरोज को सिंपल लुक में ही देखा है, लेकिन उनकी ड्रेसिंग सेंस और उनकी सादगी युवा महिलाओं को खासा पसंद आता है. अगर लड़कियां उनकी ड्रेसिंग से सीख ले ली तो सिंपल लुक में भी आप अच्छे एक्ट्रेस को फेल कर देंगे.

साड़ी में दिखती हैं गरिमामयी और ग्रेसफुल

प्रिया सरोज अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में पारंपरिक साड़ी में ही नजर आती हैं. उनकी सादगी और गरिमा देखते ही बनती है. चाहे हल्के रंग की कॉटन साड़ी हो या सिंपल सिल्क वे हर स्टाइल में एक प्रखर नेता और आदर्श भारतीय महिला की छवि प्रस्तुत करती हैं.

Pic Credit- Instagram

Also Read: इस बार गोवा नहीं, चलें मिनी गोवा! होगा जन्नत का ऐहसास, खूबसूरती देखकर आंखें फटी रह जाएगी

कुर्ता-पलाजो में भी लगती है जबरदस्त

कई बार उन्हें सफेद या हल्के रंगों के कुर्ते और पलाजो में भी देखा जाता है. यह पहनावा न सिर्फ उनके सहज व्यक्तित्व को दर्शाता है, बल्कि यह दर्शाता है कि एक नेता के लिए आराम और आत्मविश्वास सबसे अहम है.

Pic Credit- Instagram

ट्रेडिशनल सूट में दिखता है पारंपरिकता और प्रेजेंस का कॉम्बो

जब वह किसी सामाजिक कार्यक्रम में ट्रेडिशनल सलवार सूट में नजर आती हैं, तो उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास लोगों का दिल जीत लेता है. बिना तामझाम के उनकी ड्रेसिंग यह साबित करती है कि क्लास और कैरेक्टर साथ चल सकते हैं.

Pic Credit- Instagram

ब्लेजर या जैकेट के साथ इंडो-वेस्टर्न फॉर्मल लुक

कुछ विशेष मौकों पर वह इंडो-वेस्टर्न फॉर्मल लुक में भी नजर आती हैं, जिसमें वह ब्लेजर या सादे जैकेट के साथ बेहद प्रभावशाली दिखाई देती है. यह स्टाइल युवा राजनीति की आधुनिक सोच और आत्मबल का परिचायक है.

Pic Credit- Instagram

Also Read: Baby Girl Names: बेटी का नाम ऐसा हो जो हर दिल को छू जाए, देखिए ये खास नामों की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version