Promise Day 2024: अपने पार्टनर से करें ये वादे, मजबूत होगा आप का रिश्ता

वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में ये हैं कुछ वादे जो आप अपने पार्टनर से कर सकते हैं. अगर आप इन्हें निभाने में कामयाब रहे तो आप का रिश्ता और भी सफल होगा.

By Saurabh Poddar | February 10, 2024 9:17 AM
an image

साथ समय बिताने का वादा

कहा जाता है कि समय से बढ़कर और इससे कीमती कोई तोहफा नहीं होता. अगर आप अपने व्यस्त जीवन में किसी के लिए समय निकलते हैं इसका मतलब वो इंसान आप के लिए बेहद खास है. इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि चाहे कुछ भी हो जाए आप उनके लिए समय निकलते की पूरी कोशिश करेंगे.

एक दूसरे का सम्मान करने का वादा

सम्मान या इज्जत किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होती है. जब आप किसी लड़ाई या बहस में हो तो आप को ये ध्यान रखना चाहिए की चाहे कुछ भी हो जाए आप अपनी मर्यादा का खयाल रखें. इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि चाहे कुछ भी हो जाए आप कभी उनके लिए कोई गलत शब्द इस्तेमाल नहीं करेंगे और हमेशा उनकी इज्जत करेंगे.

खुलकर बात करने का वादा

कई बार ऐसा होता है कि आप अक्सर एक दूसरे से कई बातें छुपाते हैं या आधी चीज़ें ही अपने पार्टनर को बताते हैं, ऐसे में आप दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है. इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से वादा करें की आप हमेशा उनसे खुलकर अपनी दिल की बात बताया करेंगे.

अपने पार्टनर को सुनने का वादा

कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाता है. लेकिन अगर आप एक रिश्ते में सिर्फ अपनी बातें रखें और अपनी पार्टनर की न सुने, तो ये गलत है. इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से वादा करें, की आप दोनों हमेशा एक दूसरे की बातें सुनेंगे और एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे.

अपने पार्टनर के सपनों को सपोर्ट करने का वादा

चाहे आप का पार्टनर सिंगर बनना चाहता हो, या डांसर , या आर्टिस्ट, उनसे प्रॉमिस करें कि चाहे जो भी हो जाए आप हमेशा उनके सपनों का सम्मान करेंगे और इन्हें पूरा करने में उनका साथ देंगे, अगर पूरी दुनिया भी उनके खिलाफ जाए तो भी आप उनके साथ खड़े रहेंगे.

प्रयास करने का वादा

कई बार ऐसा होता है कि एक रिश्ते में एक इंसान अपना पूरा सहयोग देता है जबकि दूसरा उसकी कदर नहीं करता. ऐसे में इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से ये वादा करें कि चाहे कुछ भी हो, आप इस रिश्ते के लिए हर छोटे बड़े प्रयास करते रहेंगे.

एक साथ बूढ़े होने का वादा

आज का दौर ऐसा है कि लोगों के रिश्ते ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाते, रिलेशनशिप को आज के ज़माने में लोग काफी कैजुअल तरीके से लेने लगे हैं. ऐसे में अपने पार्टनर से वादा करें, कि आप एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और बुढ़ापे तक एक दूसरे का सहारा बनकर रहेंगे.

पुरानी बातों को भूलने का वादा

अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपने पार्टनर को पूर्व में की गई गलतियों के आधार पर वर्तमान में उनसे लड़ते हैं, ये गलतियां ऐसी होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते तो इनपर लड़ना फिजूल होता है. ऐसे में अपने पार्टनर से इस प्रॉमिस डे पर ये वादा करें कि आप कभी पुरानी बातों के वजह से अपना वर्तमान खराब नहीं करेंगे.

हमेशा साथ रहने का वादा

जीवन में कब क्या होगा, ये किसी को नहीं पता. हां लेकिन ये जरूर पता है कि अगर आप सच्चे दिल से किसी को चाहें और उसके साथ रिश्ता निभाना चाहें तो दुनिया की कोई ताकत आप को हरा नहीं सकती है. इसलिए इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से ये वादा करें कि चाहे कुछ भी हो जाए आप दोनों मरते दम तक एक दूसरे का साथ निभाएंगे.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version