आज प्रपोज डे है, यानि की अपने प्यार के इजहार का दिन. आज के दिन आप अपने प्यार का इजहार कर के अपने पार्टनर के साथ अपने जीवन की एक नई शुरुआत कर सकते हैं. आज तक यूं तो कई लोगों ने अपने प्रेमियों को अलग अलग तरीकों से प्रपोज किया लेकिन क्या आप को पता है कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज भी थे जिन्होंने बिल्कुल यूनिक तरीके से अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज किया था. आइए देखते हैं कौन से थे वो बेहतरीन प्रपोजल.
शाहरुख खान-गौरी छिब्बर
शाहरुख खान और उनकी धर्मपत्नी गौरी की लव स्टोरी की पूरी दुनिया दीवानी है. इनकी शादी को करीब 30 साल हो चुके हैं लेकिन इनका प्यार अब भी जवान है. रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी एक बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आ गई थी और शाहरुख उन्हें इतना मिस कर रहे थे कि उन्हें ढूंढते हुए मुंबई आ गए थे और आखिरकार उन्हें वो समंदर किनारे मिली जहां दोनों एक दूसरे को देखकर इमोशनल हो गए थे, इसके बाद किंग खान ने अपनी क्वीन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कुछ प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया जिसके बाद इनकी नजदीकियां बढ़ गई थी. मीडिया से बातचीत के दौरान जूनियर बच्चन ने ये खुलासा किया था कि मैं एक फिल्म की शूट के लिए न्यू यॉर्क में था और मैं अपने होटल की बालकनी में रहकर ये सोचता था कि कितना अच्छा होगा अगर एक दिन ऐश्वर्या मेरे साथ हो और हम दोनों की शादी हो जाए. और इसी के कुछ सालों बाद अभिषेक ऐश्वर्या को उसी बालकनी में लेकर गए और शादी के लिए उन्हें प्रपोज किया.
ऋतिक रौशन-सुजैन खान
ऋतिक रौशन ने सुजैन को पहली बार एक ट्रैफिक सिग्नल में देखा था और उन्हें पहली ही नजर में उनसे प्यार हो गया था. दोनों ने कुछ सालों तक डेट किया जिसके बाद ऋतिक ने एक काफी मग में रिंग छुपाकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बी टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. सैफ ने करीना को पेरिस ले जा कर प्रपोज किया था. उन्होंने पेरिस शहर का चुनाव इसलिए किया था क्योंकि ये वही शहर था जहां उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने उनकी मां शर्मिला टैगोर को प्रपोज किया था. इस ट्रिप के दौरान सैफ ने एक नहीं बल्कि दो बार करीना को प्रपोज किया था, एक चर्च के सामने और दूसरा एक ड्रिंक बार में.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा अडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों एक ट्रिप के लिए रोम गए थे जहां सिद्धार्थ ने एक कैंडल लाइट डिनर के दौरान कियारा को प्रपोज किया था.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को बड़े ही यूनिक अंदाज में प्रपोज किया था, वो उन्हें एक जंगल सफारी पर लेकर गए थे और एक खूबसूरत डायमंड की रिंग के साथ जंगल के बीच ओ बीज उन्होंने आलिया को शादी के लिया प्रपोज किया था.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी थी जिसकी उम्मीद लोगों ने कभी नहीं की थी. दरअसल इनके प्यार के इजहार का तरीका भी बेहद हटके था. विक्की ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कैटरीना से कहा था कि अब आप किसी विक्की कौशल को ढूंढकर उनसे शादी कर लीजिए, जिसपर कैटरीना खिलखिला कर हंस दी थी.
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को दो बार प्रपोज किया था. एक बार उन्होंने एक लव लेटर में अपनी फीलिंग्स लिख कर उन्हें दी थी लेकिन उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया था इसलिए सोनम ने उन्हें मजाक में ना कह दिया था. इसके बाद न्यू यॉर्क की एक ट्रिप के दौरान एक दिन सोनम बहुत उदास थी और तब एक रास्ते के बीच ओ बीच आनंद ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया था.
रिपोर्ट-पुष्पांजलि
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई