Propose Day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे Love You Too

Propose Day 2024: अगर आप भी इस प्रपोज डे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और उस लम्हे को बेहद ही खास बनाना चाहते हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक प्रपोजल आइडियाज.

By Saurabh Poddar | February 7, 2024 1:53 PM
an image

प्रपोजल किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे स्पेशल लम्हा होता है. ये एक नए जीवन की या अपने रिश्ते में एक नए पड़ाव की शुरुआत होती है. इस प्रपोज डे अपने प्यार को इन यूनिक आइडियाज से प्रपोज करें, ताकि वो चाह कर भी ना नहीं बोल पाएं.

खुले आसमान में तारों के नीचे करें प्रपोज

शहर के शोर शराबे से दूर अपने शहर के किसी कोने में जाएं, वहां एक खाली जगह चुनकर खुले आसमान के नीचे टेंट लगाएं, थोड़ी सी सजावट करें और ठंडी हवाओं में खुले आसमान के नीचे तारों की रौशनी में अपने पार्टनर को प्रपोज करें.

समुद्र किनारे करें प्रपोज

अपने पार्टनर को किसी समुद्र के तट पर लेकर जाएं, रेत पर अपने हाथों से उनके लिए कुछ लिखें, या आप किसी सैंड आर्टिस्ट की मदद से रेत पर अपने पार्टनर की तस्वीर भी बनवा सकते हैं, इसके बाद समुद्र की लहरों और धूप की किरणों के आगे अपने पार्टनर को प्रपोज करें, ऐसी लाइटिंग में फोटोज काफी बढ़िया आएंगी तो फोटोज जरूर खिचवाएं.

आसमान के बीच ओ बीच करें प्रपोज

जरा सोचिए, कैसा लगेगा अगर आप जमीन से इतनी ऊंचाई पर हो कि आप को पूरी दुनिया छोटी सी नजर आ रही हो. एक हॉट एयर बैलून अरेंज करें, और जब वो आसमान की ऊंचाइयों में हो तो उस खूबसूरत नजारे के बीच अपने पार्टनर को प्रपोज करें, ऐसा करना बेहद ही रोमांटिक और स्पेशल साबित हो सकता है.

अपनी पहली डेट को करें रीक्रिएट

ऐसा माना जाता है कि किसी भी रिश्ते में जो शुरू का दौर होता है वो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए छप जाता है, ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ आप जब पहली बार मिले थे या पहली बार डेट पर गए थे, उस लम्हे को दोबारा से रीक्रिएट कर सकते हैं और उस दौरान अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं, ऐसा करने से आप दोनों की यादें भी ताजा होंगी और वो लम्हा और भी खास हो जायेगा.

पिकनिक डेट प्लान करें

अपने पार्टनर के साथ किसी शांत और सुंदर जगह पर एक पिकनिक प्लान करें , वहां अपना मनपसंद खाना लेकर जाएं और पिकनिक के बीच अपनी पार्टनर को प्रपोज कर के सरप्राईज करें.

अपने प्यारे पेट को शामिल कर के अपने पार्टनर को प्रपोज करें

अगर आप का पार्टनर पेट लवर है, तो अपने खास प्रपोजल में अपने पेट को शामिल करें और एक प्यारा सा प्रपोज डेट अरेंज करें, आप के प्यारे पेट आप के लम्हे को और भी खास बना सकते हैं.

म्यूजिकल डेट प्लान करें

अगर आप का पार्टनर म्यूजिक लवर है तो आप किसी रेस्तरां में उनके फेवरेट गानों की प्लेलिस्ट बना कर प्ले करवा सकते हैं और उन्हें खुबसूरत गानों के बीच उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. उनके पसंदीदा गानें उनके खास पल में चार चांद लगा सकते हैं.

किसी ऐतिहासिक जगह पर प्रपोज करें

भारत की बात की जाए तो यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जो पुराने राजा महाराजाओं ने अपने प्यार के लिए बनवाया था, आप ऐसी किसी जगह का चुनाव कर उस प्यार की इमारत के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version