Puja Thali Preparation: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली
Puja Thali Preparation: हरियाली तीज पर पूजा की थाली सजाने के आसान और प्रभावी तरीके जानें. इस लेख में, आप जानेंगे कि थाली को कैसे सजाना है, कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता है, और पूजा की तैयारी कैसे करनी है.
By Rinki Singh | July 25, 2024 9:55 PM
Puja Thali Preparation: हरियाली तीज भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे महिलाएं बड़े ही और आस्था और विश्वास के साथ मनाती हैं. यह त्योहार सावन के महीने में आता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती और पूजा की थाली सजाकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती है और एक साथ मिलकर गीत गाती, नाचती और झूला झूलती हैं. इस लेख में, हम हरियाली तीज की पूजा की थाली को सजाने के तरीके के बारे में आपको बताने वाले है
पूजा की थाली
सबसे पहले आपको एक साफ और सुंदर थाली लेती हैं. थाली को सजाने के लिए आप इन चीजों की आवश्यकता होगी.