Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि
Pumpkin Flower Pakoda: कद्दू के फूलों के पकौड़े पूर्वी भारत की पारंपरिक रेसिपी हैं. यह पकौड़ा स्वाद, पोषण और देसीपन का अनोखा मेल देता है, जो चाय के साथ लाजवाब बहुत लगता है.
By Priya Gupta | May 16, 2025 3:33 PM
Pumpkin Flower Pakoda: अक्सर आपने चाय के साथ आलू, प्याज, और पनीर के पकौड़े खाएं होंगे, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम एक खास तरह के पकौड़े की बात करने वाले हैं, जो कि पूर्वी भारत में खासतौर पर ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में काफी फेमस है. यह पकौड़ा कद्दू के फूलों से बनता है. यह एक मौसमी रेसिपी है, जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. ऐसे में अगर चाय के साथ कुछ नया ट्राई करना चाह रहे हैं, तो एक बार कद्दू के पकौड़े जरूर ट्राई करें. आइए इसे बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.