Pumpkin Pudding Recipe: बसंत पंचमी पर प्रसाद के लिए बनाएं स्वादिष्ट कद्दू की खीर
Pumpkin Pudding Recipe: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें खास कद्दू की खीर का प्रसाद, जो स्वादिष्ट और बनाने में आसान है.
By Pratishtha Pawar | January 30, 2025 10:11 PM
Pumpkin Pudding Recipe:बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान, विद्या और ऊर्जा का प्रतीक है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें विशेष प्रसाद अर्पित किया जाता है. अगर आप इस बसंत पंचमीपर कुछ अलग और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो कद्दू की खीर एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह खीर न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.
कद्दू की खीर (kaddu ki Kheer) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पका हुआ कद्दू – 250 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
दूध – 1 लीटर
चीनी – 100 ग्राम (स्वादानुसार) अधिक और पारंपरिक स्वाद के लिए गुड डालें
घी – 1 बड़ा चम्मच
काजू, बादाम, पिस्ता – बारीक कटे हुए
इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
केसर – कुछ धागे (दूध में भिगोए हुए)
कद्दू की खीर बनाने की विधि (Kaddu Ki Kheer Recipe)
सबसे पहले कद्दूकस किए हुए कद्दू को धीमी आंच पर एक पैन में घी डालकर हल्का सा भून लें, जब तक उसका कच्चापन खत्म न हो जाए.
अब एक गहरे बर्तन में दूध को उबालने के लिए रख दें. जब दूध में उबाल आ जाए, तो उसमें भुना हुआ कद्दू डाल दें.
धीमी आंच पर कद्दू और दूध को अच्छे से पकने दें. इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह तले में न चिपके.
जब कद्दू पूरी तरह से दूध में घुल जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तब उसमें चीनी डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं.
अब इसमें कटे हुए मेवे, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिलाएं.
खीर को एक मिनट और पकाने के बाद गैस बंद कर दें.
प्रसाद के लिए परोसें:
आपकी स्वादिष्ट और पौष्टिक कद्दू की खीर तैयार है. इसे बसंत पंचमी के प्रसाद के रूप में मां सरस्वती को अर्पित करें और फिर परिवार और दोस्तों के साथ इसका आनंद लें. यह खीर आपके त्योहार को और खास बना देगी.
टिप:
खीर में और अधिक स्वाद लाने के लिए आप इसमें नारियल का बूरा भी मिला सकते हैं.