Aamras Puri Recipe: ठंडक और स्वाद का ऐसा मेल की दीवाने हो जाएंगे बच्चे, जानें घर पर बनाने का आसान तरीका
Aamras Puri Recipe: अगर आप अपने घर पर बच्चों के लिए कुछ मीठी और ठंडी चीज बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए आमरस पूरी एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इसे बनाने का सबसे आसान तरीका जानते हैं.
By Saurabh Poddar | June 16, 2025 4:03 PM
Aamras Puri Recipe: आमरस पूरी एक ट्रेडिशनल इंडियन डिश है जो खासकर महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में गर्मियों के मौसम में बड़े चाव से खाया जाता है. यह डिश ताजे आम के गूदे से तैयार की जाती है और गरमागरम पूरी के साथ परोसी जाती है. इसका स्वाद मीठा, ताज़गी भरा और बेहद मनमोहक होता है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का मन मोह लेता है. आमरस का मतलब होता है ‘आम का रस’. यह सिर्फ आम को पीस कर तैयार किया गया रस नहीं होता. इसमें एक खास स्वाद और खुशबू होती है जिसे तैयार करने के लिए कुछ खास तरीके अपनाए जाते हैं. आमरस तैयार करने के लिए आमतौर पर हाफुस (अल्फांसो), केसर या बदामी किस्म के आम का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनका गूदा बेहद सुगंधित और मीठा होता है. तो चलिए इसे तैयार करने का तरीका जानते हैं.
आम को अच्छी तरह धोकर छील लें और उसका गूदा निकाल लें.
आम के गूदे को मिक्सर में डालें. साथ में थोड़ा दूध या पानी, इलायची पाउडर और चीनी डालें.
इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें जब तक कि यह स्मूद न हो जाए.
ऊपर से कुछ केसर डालें और 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें ताकि यह ठंडा हो जाए.
गेहूं के आटे में थोड़ा नमक डालें और पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें.
आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और बेलकर गोल पूरियां बना लें.
कढ़ाई में तेल गर्म करें और पूरियों को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें.
ठंडा आमरस एक बाउल में परोसें और साथ में गरमागरम पूरियां रखें. कुछ लोग आमरस के साथ थोड़ा घी या दूध भी मिलाकर खाते हैं, जिससे उसका स्वाद और भी निखर जाता है.