Achari Aloo Sabzi Recipe: कम समय में इस तरह बनाएं चटपटी और मसालेदार अचारी आलू की सब्जी, खट्टे-तीखे स्वाद से जीत लें सभी का दिल
Achari Aloo Sabzi Recipe: अगर आप भी अपने घर में कुछ झटपट, चटपटा और स्वाद से भरपूर बनाना चाहते हैं तो अचारी आलू की सब्जी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे बनाने में न ज्यादा समय लगती है और न मेहनत.
By Saurabh Poddar | July 27, 2025 6:14 PM
Achari Aloo Sabzi Recipe: अचारी आलू की सब्जी भारतीय घरों में बनने वाली एक बेहद ही स्वादिष्ट और खास डिश है. इसका खट्टा-तीखा स्वाद इसे और भी खास बना देता है. यह सब्जी खासतौर पर तब बनाई जाती है जब आपको कम समय में टेस्टी और चटपटी सब्जी तैयार करनी हो. इसे आप रोटी, पराठा या पूरी के साथ परोस सकते हैं. इसमें मसालों का सही मेल और अचार जैसा स्वाद इसे सभी की पसंदीदा बना देता है. जब आप इस डिश को बनाते हैं तो यह सिर्फ बड़ों का ही नहीं बल्कि घर के बच्चों का भी फेवरेट बन जाता है. तो आइए जानते हैं अचारी आलू की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी.
सबसे पहले आलू को उबालकर टुकड़ों में काट लें और इन्हें हल्का सा नमक छिड़ककर अलग रख दें.
अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें. अब इसमें सरसों के दाने, मेथी दाना, सौंफ, कलौंजी और अजवाइन डालकर भूनें. जब ये चटकने लगें तो इसमें हरी मिर्च और प्याज डालें.
इसके बाद प्याज को सुनहरा होने तक भूनें और फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 1 इ 2 मिनट और भूनें.
अब इसमें टमाटर डालें और तब तक पकाएं जब तक टमाटर गल न जाएं. इसके बाद हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें. मसाले को अच्छी तरह भून लें ताकि उसका कच्चापन खत्म हो जाए.
अब दही को फेंटकर डालें और लगातार चलाते रहें ताकि दही फटे नहीं. बता दें दही डालने से सब्जी में खट्टापन आता है.
जब मसाले से तेल अलग होने लगे, तब इसमें कटे हुए आलू डालें और अच्छी तरह मिलाएं. अगर सब्जी ज्यादा सूखी लगे तो थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं.
अब सब्जी को ढककर 5 से 6 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें ताकि सारे मसाले आलू में अच्छे से घुल जाएं.
आखिर में गरम मसाला डालें और अच्छे से मिला लें. अब गैस बंद कर दें और सब्जी को हरे धनिये से सजाएं.