Bhutta Masala Recipe: बारिश के मौसम में खिलाना चाहते है बच्चों को कुछ हेल्दी और टेस्टी? भुट्टा मसाला आपके लिए है परफेक्ट ऑप्शन
Bhutta Masala Recipe: मानसून का मजा तभी पूरा होता है जब कुछ चटपटा, स्वादिष्ट और हेल्दी खाने को मिले. भुट्टा मसाला ऐसी ही एक रेसिपी है जो कम समय में तैयार हो जाती है और आपके मूड को रिफ्रेश कर देती है.
By Saurabh Poddar | June 19, 2025 4:04 PM
Bhutta Masala Recipe: मानसून का मौसम और गरमागरम भुट्टा, यह जोड़ी हर भारतीय के दिल के बेहद करीब है. बारिश की फुहारों के बीच गरम, मसालेदार भुट्टा खाने का मज़ा ही कुछ और होता है. यह ना केवल स्वाद में जबरदस्त होता है बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद होता है. भुट्टा यानी मकई के दाने आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और मानसून में शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने में मदद करते हैं. भुट्टा मसाला को आप चाय के साथ या फिर अकेले स्नैक्स की तरह खा सकते हैं. इसे एक छोटे बाउल में परोसें, ऊपर से थोड़ा और चाट मसाला या नींबू का रस डालकर उसका स्वाद और भी बढ़ाया जा सकता है. चलिए जानते हैं झटपट बनने वाली और बेहद स्वादिष्ट भुट्टा मसाला रेसिपी के बारे में जिसे आप अपने बच्चों को खिला सकती हैं.