Cheese Suji Toast Recipe: सुबह के नाश्ते या शाम की भूख को मिटाने के लिए मिनटों में बनाएं सुपर डिलीशियस चीज सूजी टोस्ट, जानें आसान रेसिपी
Cheese Suji Toast Recipe: अगर आप शाम के नाश्ते या फिर बच्चे को टिफिन में देने के लिए कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो यह एक परफेक्ट रेसिपी आपके लिए हो सकती है. इसे आप रात के डिनर में भी खा सकते हैं.
By Saurabh Poddar | July 14, 2025 7:52 PM
Cheese Suji Toast Recipe: अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो स्वाद में लाजवाब हो, हेल्दी भी हो और मिनटों में तैयार भी हो जाए, तो चीज सूजी टोस्ट एक शानदार ऑप्शन है. यह रेसिपी खासतौर पर बच्चों के टिफिन, शाम के स्नैक या हल्के डिनर के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है. इसमें सूजी और सब्जियों का हेल्दी कॉम्बिनेशन होता है और ऊपर से चीज का तड़का इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना देता है. तो चलिए इस डिश की आसान रेसिपी जानते हैं.
एक बाउल में सूजी और दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं. अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें ताकि गाढ़ा पेस्ट बन जाए. अब इसमें प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च, मक्का, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और काली मिर्च मिलाएं. इस बैटर को 10 मिनट के लिए रख दें ताकि सूजी फूल जाए.
अब ब्रेड स्लाइस लें और उसके एक साइड पर तैयार बैटर अच्छे से फैलाएं. अब इसके ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज डालें. आप अगर चाहें तो चीज के साथ चिली फ्लेक्स या ओरेगैनो भी छिड़क सकते हैं.
अब एक नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा मक्खन या घी गर्म करें. ब्रेड को बैटर वाली साइड ऊपर रखते हुए तवे पर रखें और ढककर धीमी आंच पर टोस्ट करें. जब नीचे की साइड सुनहरी हो जाए, तब ब्रेड को पलटें और अब बैटर वाली साइड भी हल्का क्रिस्पी होने तक सेकें. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि चीज अच्छी तरह पिघल जाना चाहिए.
अब चीज सूजी टोस्ट को गर्मागर्म हरी चटनी, टोमैटो सॉस या मिंट मेयोनेज़ के साथ परोसें.