Paneer Tikka Recipe: रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी पनीर टिक्का घर पर बनाना अब चुटकियों का काम, जानें आसानी से तैयार होने वाली रेसिपी
Paneer Tikka Recipe: पनीर टिक्का एक ऐसा स्नैक है जिसे आप पार्टी, गेट-टुगेदर या वीकेंड पर फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. यह डिश शाकाहारी लोगों के बीच खास तौर पर पसंद की जाती है और इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको लुभाता है.
By Saurabh Poddar | July 24, 2025 7:04 PM
Paneer Tikka Recipe: अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो झटपट तैयार हो जाए, हेल्दी हो और हर उम्र के लोगों को पसंद आए, तो पनीर टिक्का आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह एक बहुत ही लोकप्रिय नार्थ इंडियन डिश है जिसे आमतौर पर स्टार्टर्स के तौर पर परोसा जाता है. पनीर टिक्का को आप बिना तंदूर के भी घर पर आसानी से तवे या ओवन पर बना सकते हैं. इसका मसालेदार स्वाद और स्मोकी टेक्सचर इसे और भी खास बना देता है. आप इसे किसी भी खास मौके पाए बना सकते है या फिर बारिश के इन दिनों में अपनी शाम को बेहतर बनाने के लिए भी तैयार कर सकते हैं. तो चलिए इसकी सबसे आसान रेसिपी जानते हैं.
पनीर टिक्का बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पनीर – 250 ग्राम, क्यूब्स में कटा हुआ
शिमला मिर्च – 1 लाल, हरी या पीली, टुकड़ों में कटी हुई
एक बड़े बाउल में दही डालें और उसे अच्छे से फेंट लें. अब उसमें बेसन, अदरक-लहसुन पेस्ट, सभी सूखे मसाले (हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला), नींबू का रस, सरसों का तेल और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. यह मिश्रण जितना अच्छा होगा, टिक्का उतना स्वादिष्ट बनेगा.
अब इस मसालेदार दही मिश्रण में पनीर के टुकड़े, शिमला मिर्च और प्याज डालकर अच्छे से मिक्स करें ताकि सभी टुकड़ों पर मसाला अच्छे से लग जाए. अब इस मिश्रण को ढककर 30 मिनट के लिए फ्रिज में मेरिनेट होने के लिए रख दें.
तवे या नॉन-स्टिक पैन को मीडियम आंच पर गरम करें. अब थोड़ा सा बटर या घी डालें और मेरिनेट किए हुए पनीर और सब्जियों को धीरे-धीरे पलटते हुए सेंकें. अगर आपके पास ग्रिल पैन या ओवन है, तो उसमें भी ग्रिल कर सकते हैं.
पनीर टिक्का को हरी चटनी, प्याज के लच्छों और नींबू के टुकड़ों के साथ गरमा-गरम परोसें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा चाट मसाला ऊपर से छिड़क सकते हैं.