Sabudana Paneer Pulao Recipe: स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो, इस तरह पनीर और साबूदाने से बनाएं ये लाजवाब पुलाव
Sabudana Paneer Pulao Recipe: अगर आप घर पर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो साबुदाना और पनीर से बनी यह डिश आपके लिए परफेक्ट है. आप इसे नॉर्मल दिनों में ही नहीं बल्कि व्रत के दौरान भी खा सकती हैं.
By Saurabh Poddar | July 6, 2025 5:30 PM
Sabudana Paneer Pulao Recipe: साबूदाना पनीर पुलाव एक हेल्दी, स्वादिष्ट और फास्टिंग के दौरान खाया जाने वाला झटपट बनने वाली डिश है. साबूदाने की मुलायम टेक्सचर और पनीर में मौजूद प्रोटीन की अच्छाई इसे और भी ज्यादा खास बना देती है. आलू, भुनी मूंगफली और हल्के मसालों के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. अगर आप इसे घर पर बनाते हैं तो समझ लीजिये कि घर के बड़ों को ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों को भी इससे प्यार हो जाता है. ऐसे में आइए बताते हैं इसे बनाने की पूरी विधि.
साबूदाना पनीर पुलाव के लिए सामग्री
साबूदाना – 1 कप 6 से 8 घंटे भिगोया हुआ
पनीर – आधा कप छोटे क्यूब्स में कटा और हल्का तला हुआ