Soya Chunks Pulao Recipe: हर रात रोटी-सब्जी खाकर हो गए हैं बोर? इस तरह मिनटों में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी सोया चंक्स पुलाव
Soya Chunks Pulao Recipe: सोया चंक्स पुलाव एक ऐसी डिश है जो हेल्दी भी है और स्वाद से भी भरपूर है. इसे रात के खाने में जरूर शामिल करें और अपने परिवार को भी हेल्दी डिनर करने का मौका दें.
By Saurabh Poddar | July 1, 2025 6:53 PM
Soya Chunks Pulao Recipe: अगर आप रोज-रोज वही रोटी-सब्जी खाकर बोर हो चुके हैं और रात के खाने में कुछ हेल्दी, नया और झटपट बनने वाला ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो सोया चंक्स पुलाव एक बेहतरीन रेसिपी हो सकती है. यह रेसिपी न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि प्रोटीन और फाइबर से भरपूर भी होती है जिस वजह से यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद बन जाता है. खास बात ये है कि इसे बनाना बेहद आसान है और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. तो चलिए इसकी सबसे आसान रेसिपी जानते हैं.