Stuffed Veg Paratha Recipe: टिफिन से लेकर डिनर तक के लिए परफेक्ट हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन, मिनटों में बनाएं हेल्दी स्टफ्ड वेज पराठा

Stuffed Veg Paratha Recipe: स्टफ्ड वेज पराठा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि इसमें मौजूद सब्जियों के कारण यह और भी हेल्दी बन जाता है. इसे आप अपने बच्चे और पति के टिफिन बॉक्स में भी पैक कर सकती हैं.

By Saurabh Poddar | July 30, 2025 4:36 PM
an image

Stuffed Veg Paratha Recipe: स्टफ्ड वेज पराठा एक ट्रेडिशनल डिश है जिसे आप नाश्ते, लंच या डिनर में कभी भी बना सकती हैं. यह भरपूर सब्जियों से बना होने के कारण हेल्दी और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है. इसके साथ दही, अचार या हरी चटनी परोसने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है. अगर आप डिनर में जल्दी और टेस्टी कुछ बनाना चाहते हैं तो स्टफ्ड वेज पराठा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आप अगर चाहें तो इसे अपने पति और बच्चे को टिफिन में देकर भी भेज सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.

स्टफ्ड वेज पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • नमक – आधा छोटा चम्मच
  • तेल – 1 छोटा चम्मच
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • आलू – 2 उबले और मैश किए हुए
  • गाजर – 1 बारीक कद्दूकस की हुई
  • पत्तागोभी – 1 कप बारीक कटी हुई
  • शिमला मिर्च – आधा कप बारीक कटी हुई
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 छोटा चम्मच कसा हुआ
  • हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
  • गरम मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – जरूरत के अनुसार

यह भी पढ़ें: Veg Rava Dosa Recipe: मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी वेज रवा डोसा, सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर के लिए परफेक्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: Vegetable Oats Cutlet Recipe: कम तेल और मेहनत में बनाएं टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल ओट्स कटलेट, ये रही सबसे आसान रेसिपी

स्टफ्ड वेज पराठा बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बाउल में गेहूं का आटा, नमक और तेल डालें. पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लें. अब आटे को ढककर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें.
  • एक पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें. इसके बाद प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. अब इसमें गाजर, पत्तागोभी और शिमला मिर्च डालकर 3 से 4 मिनट तक भूनें.
  • अंत में उबले हुए आलू, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला और नमक डालें. सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और गैस बंद कर दें। अब इसके ठंडा होने का इंतजार करें.
  • आटे की लोई लें और हल्का बेलें और बीच में स्टफिंग रखें और किनारों को बंद करके राउंड शेप दें. इसे धीरे-धीरे बेलकर पराठा तैयार करें और गरम तवे पर थोड़ा तेल या घी डालकर पराठे को दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंकें.
  • गरमा-गरम स्टफ्ड वेज पराठा को दही, हरी चटनी या अचार के साथ परोसें.

यह भी पढ़ें: Paneer Bhurji Toast Recipe: क्रिस्पी टोस्ट और पनीर भुर्जी का पावरफुल कॉम्बो, मिनटों में तैयार करें बच्चों के लिए प्रोटीन रिच स्नैक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version