Ragi Dosa Recipe: 20 मिनट में बनाएं हेल्दी, क्रिस्पी और टेस्टी डिनर, ट्राई करें ये इंस्टेंट रागी डोसा रेसिपी
Ragi Dosa Recipe: अगर आप रात के डिनर में कुछ हेल्दी और झटपट बनने वाली डिश ढूंढ रहे हैं तो रागी डोसा आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह एक ऐसी डिश है जिसे आधे घंटे से कम समय में तैयार किया जा सकता है.
By Saurabh Poddar | July 17, 2025 6:02 PM
Ragi Dosa Recipe: अगर आप हर रोज एक जैसे भारी-भरकम खाने से बोर हो चुके हैं और कुछ ऐसा चाहते हैं जो स्वाद में भी दमदार हो और सेहत में भी जबरदस्त, तो रागी डोसा है आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. रागी, जिसे सुपरफूड कहा जाता है, ना सिर्फ वजन कम करने में मददगार है, बल्कि यह हड्डियों को मजबूत बनाता है, डायबिटीज को कंट्रोल करता है और डाइजेस्टिव सिस्टम का भी ख्याल रखता है. सबसे खास बात यह है कि इस डोसा को फर्मेंटेशन के झंझट के बिना 15 से 20 मिनट में तैयार किया जा सकता है और यह अपने कुरकुरे स्वाद के साथ हर उम्र के लोगों का दिल जीत लेता है. अगर आप हेल्दी खाने के साथ कोई टेस्टी ट्विस्ट चाहते हैं तो रागी डोसा आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो शता है. आइए जानें इसकी आसान और हेल्दी रेसिपी.
एक बड़े बर्तन में रागी का आटा, सूजी और दही डालें. अब इसमें पानी डालते हुए पतला बैटर बनाएं. इस बात का ख्याल रखें कि बैटर में गांठें नहीं होनी चाहिए. अब इसे करीब 15 से 20 मिनट के लिए ढककर रख दें.
एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें. उसमें राई डालें, फिर करी पत्ता, हरी मिर्च और अदरक डालें. इसे हल्का भून लें। अब इस तड़के को बैटर में डालें.
अब बैटर में कटा प्याज, हरा धनिया और नमक मिलाएं. अगर बैटर थोड़ा गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी और मिलाएं. बैटर पतला और बहने लायक होना चाहिए ताकि डोसा क्रिस्पी बने.
नॉन-स्टिक तवा गर्म करें और हल्का तेल लगाएं. अब एक करछी बैटर लेकर तवे पर फैलाएं. इसके बाद बैटर को गोल-गोल पतला फैलाएं. धीमी आंच पर पकाएं और किनारों से तेल डालें. जब डोसा क्रिस्पी और सुनहरा हो जाए तो पलटे बिना ही निकाल लें.
रागी डोसा को नारियल की चटनी, टमाटर चटनी या सांभर के साथ गरमागरम सर्व करें.