Quick Makeup Tips: बिना समय गवाएं पाएं ग्लोइंग लुक,जानें आसान मेकअप ट्रिक्स

Quick Makeup Tips: हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स जिससे आप चाहें तो बस कुछ मिनटों में ही ग्लैमरस और ग्लोइंग लुक पा सकती हैं.

By Shinki Singh | March 21, 2025 6:35 PM
feature

Quick Makeup Tips: आजकल की फास्ट लाईफ में हर कोई सुंदर और ग्लोइंग लुक चाहता है लेकिन समय की कमी एक बड़ी चुनौती बन गई है. समय की कमी के कारण मेकअप करना भी अब लड़कियों के लिये चुनौती बन गई हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स जिससे आप चाहें तो बस कुछ मिनटों में ही ग्लैमरस और ग्लोइंग लुक पा सकती हैं.

  • मॉइश्चराइजर के साथ करें शुरु: फटाफट मेकअप और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सबसे पहले अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है.
  • बी बी क्रीम का करें इस्तेमाल : यदि आपके पास समय कम है तो फाउंडेशन की बजाय बी बी क्रीम का इस्तेमाल करें. यह एक ही बार में आपकी त्वचा को एकसार करने के साथ-साथ सन प्रोटेक्शन भी देता है.
  • लिक्विड हाईलाइटर लगाएं : हाइलाइटर को सीधे अपनी गालों की हड्डी, नाक और माथे पर लगाएं. लिक्विड हाइलाइटर से आपको तुरंत ग्लो मिलता है और यह ब्लेंड करने में भी आसान होता है.
  • काजल और मस्कारा : आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने के लिए काजल और मस्कारा का इस्तेमाल करें. बस थोड़ी सी मेहनत से आपकी आंखों में जान आ जाएगी.
  • लिप टिंट का करें इस्तेमाल : लिप टिंट न केवल लिप्स को रंग देता है बल्कि यह लंबे समय तक टिका रहता है और उसे निखारता है. आप इसे गालों पर भी ब्लश के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • सेटिंग स्प्रे : अपने मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह मेकअप को स्मूद और फ्रेश रखेगा ब्लकि आपको ग्लोइंग लुक भी देगा.

Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और किसी भी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version