Quick Potato Curry Recipe: 10 मिनट में ऐसे तैयार करें आलू की सिंपल सब्जी
Quick Potato Curry Recipe: जानिए कैसे बनाएं झटपट आलू की मसालेदार करी जो स्वाद में भी लाजवाब और बनाने में आसान हो.
By Shinki Singh | May 14, 2025 8:09 PM
Quick Potato Curry Recipe: जब किचन में टाइम कम हो और कुछ टेस्टी बनाने का मन हो तो आलू की सिंपल सब्जी एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. ये रेसिपी न सिर्फ झटपट तैयार होती है बल्कि इसके लिए ज्यादा मसालों या तैयारी की जरूरत भी नहीं पड़ती. चाहे लंच हो या डिनर या फिर टिफिन के लिए कुछ जल्दी बनाना हो ये सब्जी हर बार सबको पसंद आएगी.