पहली रेसिपी
सबसे पहले बाकी हुई रोटी को कैंची की मदद से लंबे-लंबे लच्छे की तरह काट लेंगे. इसके बाद घर में जो भी सब्जियां हैं उसे भी अच्छे से धो कर काट लेंगे. इसके बाद एक पैन में तेल डालकर इसे अच्छे से गर्म कर लेंगे और उसमें सारी सब्जियों को डालकर अच्छे से फ्राय कर लेंगे. इसके बाद इसमें कटी हुई रोटियों को डाल देंगे. इसके बाद इसका टेस्ट बढ़ाने के लिए इसमें आप सॉस और कुछ मसाले डालकर तैयार कर सकते हैं. इससे बची हुई रोटियों से एक हेल्थी चाउमीन बन कर तैयार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: घर पर खाने का मन है तीखा और चटपटा तो झट से बनाए ये डिश
दूसरी रेसिपी
रोटी को मिक्सर में डालकर दरदरा जैसा पीस लेंगे, इसके बाद प्याज, टमाटर, हरी मिर्च इन सभी को काट कर अच्छे से तेल में डालकर अच्छे से भून लेंगे. इसके बाद अब इसमें पीसी हुई रोटी को डालेंगे. जिसके बाद लीजिए तैयार है आपका इंस्टेंट पोहा, टेस्टी भी हेल्दी भी.
यह भी पढ़ें: Chili Garlic Soup Recipe: इस मानसून ट्राइ करें कुछ चटपटा, घर पर बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल सूप
तीसरी रेसिपी
ये बहुत ही आसन रेसिपी है, इसके लिए आपको रोटी को मोड़ कर इसे त्रिकोण में काट लेना है. इसके बाद बेसन में हल्दी, नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट, डालकर इसे अच्छे से मिला लेना है. अब इसमें रोटी डालकर इसे डीप फ्राइ कर लेना है. यकीन मानिए अगर एक बार बच्चे इसे खा लेंगे तो दुबारा आपसे जरूर मांगेंगे.