Quick Sandwich Recipe: डायट फ्रेंडली और टेस्टी, ऐसा है ये खीरे का सैंडविच

Quick sandwich Recipe: अगर आप तलाश रहे हैं एक ऐसा नाश्ता या हल्का स्नैक जो आपकी सेहत का भी ख्याल रखे और स्वाद से भी भरपूर हो तो यह खीरे का सैंडविच बिल्कुल आपके लिए है.

By Shinki Singh | June 12, 2025 5:12 PM
an image

Quick sandwich recipe : आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते और झटपट कुछ भी खा लेते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको एक ऐसी रेसिपी मिले जो बनाने में तो क्विक हो और खाने में टेस्टी हो और साथ ही डायट फ्रेंडली भी हो. हम बात कर रहे हैं खीरे के सैंडविच की. यह न सिर्फ आपके पेट को भरेगा बल्कि आपको तरोताजा भी महसूस कराएगा. तो अगर आप तलाश रहे हैं एक ऐसा नाश्ता या हल्का स्नैक जो आपकी सेहत का भी ख्याल रखे और स्वाद से भी भरपूर हो तो यह खीरे का सैंडविच बिल्कुल आपके लिए है. आइए जानते हैं कैसे आप मिनटों में बना सकते हैं ये लाजवाब और हेल्दी सैंडविच.

सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस : 6
  • खीरा (छीलकर पतला कटा हुआ) : 1-2 मध्यम
  • मक्खन (नमकीन या बिना नमक) : 2-3 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर :¼ छोटा चम्मच
  • नमक : स्वादानुसार
  • चाट मसाला (वैकल्पिक) :¼ छोटा चम्मच
  • पुदीना-पत्तियों की चटनी (वैकल्पिक) : 2-3 चम्मच
  • कसा हुआ चीज या हंग कर्ड : 1-2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि

  • ब्रेड तैयार करें : सभी ब्रेड स्लाइस पर हल्का मक्खन लगाएं.चाहें तो एक तरफ पुदीना चटनी भी हल्के से फैला दें.
  • फिलिंग लगाएं : मक्खन लगे ब्रेड पर पतले कटे खीरे की स्लाइस रखें.ऊपर से स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और चाट मसाला छिड़कें. चाहें तो थोड़ा सा हंग कर्ड या कसा हुआ चीज डालें.
  • सैंडविच बंद करें : ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें और हल्के से दबाएं.
  • सर्विंग के लिए : सैंडविच को तिकोना या चौकोर काटें. ठंडा-ठंडा सर्व करें. चाहें तो फ्रिज में 5 मिनट रख सकते हैं.

Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version